- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- सोयाबीन की बोरियों में छिपाकर हो...
सोयाबीन की बोरियों में छिपाकर हो रही थी गुटखे की तस्करी
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। डुग्गीपार पुलिस ने मंगलवार को दोपहर 12 बजे के दौरान कोहमारा-नवेगांवबांध मार्ग पर पेट्रोलिंग के दौरान रायपुर से चंद्रपुर की ओर जा रहे सोयाबीन की बोरियों से लदे ट्रक के जरिए लाखों रुपयों के प्रतिबंधित गुटखे की तस्करी करनेवाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोहमारा-नवेगांवबांध मार्ग के टी-प्वाइंट पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने प्रतिबंधित तंबाकू मजा 108 के 500 ग्राम के 338 बॉक्स, जिसकी कींमत 10 लाख 25 हजार 670 रुपए, इगल तंबाकू के 400 ग्राम के 400 पैकेट जिसकी कींमत 2 लाख 16 हजार रुपए व ट्रक क्र. एमएच-40/बीजी-3444 सहित लगभग 22 लाख 41 हजार 670 रुपए का माल जब्त किया है। इस मामले में ट्रक चालक नागपुर निवासी शाहरुख नासिर खान (27) व चंद्रपुर निवासी गणेश गुप्ता के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में डुग्गीपार थाने के पुलिस निरीक्षक सचिन वांगडे व सहायक पुलिस निरीक्षक संजय पांढरे ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल हाईवे क्र. 6 से बड़े पैमाने पर ट्रक व कंटेनरों से अवैध परिवहन करने के मामले हमेशा सामने आते है। कोहमारा-नवेगांवबांध मार्ग पर मंगलवार को दोपहर में गश्त के दौरान संदेहास्पद रायपुर से चंद्रपुर की ओर जा रहे ट्रक क्र. एमएच-40/बीजी-3444 को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में ट्रक में सोयाबीन की बोरियों पायी गई। लेकिन बोरियों की जांच करने पर उसमें बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित इगल व मजा नामक गुटखा पाया गया। इस घटना की जानकारी अन्न व औषधि प्रशासन विभाग को दी गई। पश्चात अन्न व औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। इस समय पकड़े गए प्रतिबंधित गुटखे की कीमत लगभग 12 लाख 41 हजार रुपए का आंकी गई है। समाचार लिखे जाने तक डुग्गीपार पुलिस द्वारा कार्रवाई की प्रक्रिया जारी थी।
Created On :   27 Oct 2021 6:34 PM IST