तालाब में उतरने की कोशिश कर रहे थे हलबा आंदोलनकारी, पुलिस ने पकड़ा

Halba agitators trying to get start agitation into pond, police caught
तालाब में उतरने की कोशिश कर रहे थे हलबा आंदोलनकारी, पुलिस ने पकड़ा
तालाब में उतरने की कोशिश कर रहे थे हलबा आंदोलनकारी, पुलिस ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हलबा क्रांति सेना की ओर से आयोजित आंदोलन पुलिस ने विफल कर दिया। पुलिस ने नाईक तालाब में उतरने की कोशिश करनेवाले 10 आंदोलनकारियों को हिरासत में लिया। इधर आंदोलनकारियों ने इसे शासन-प्रशासन की ज्यादती करार देते हुए आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी है। आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हलबा समाज की मांगों को पूरा नहीं करने से नाराज हलबा समाज के युवाओं ने सरकार के विरोध में नाईक तालाब में उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। हलबा क्रांति सेना की अगुवाई में समाज के युवा नाईक तालाब के पास इकट्ठा हुए, लेकिन पुलिस ने किसी को भी तालाब में उतरने नहीं दिया। तालाब के चारों और पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त लगाया गया था। 

Created On :   25 Aug 2019 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story