हामिद ने भरे मन से कहा - सुषमा जी की वजह से ही हो सकी थी वतन वापसी

Hamid return to country from PAK only because of Sushma swaraj
हामिद ने भरे मन से कहा - सुषमा जी की वजह से ही हो सकी थी वतन वापसी
हामिद ने भरे मन से कहा - सुषमा जी की वजह से ही हो सकी थी वतन वापसी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व विदेश मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है लेकिन कुछ लोगों के लिए वे बेहद खास थीं। इन्हीं लोगों में से एक हैं मुंबई में रहने वाले हामिद अंसारी। सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी लड़की के प्यार के बाद वहां गैरकानूनी तरीके से जाने और 6 साल जेल में बिताने के बाद सुषमा स्वराज के प्रयासों से रिहा होकर भारत लौटे थे। अंसारी ने कहा कि वे मेरी मां जैसी थीं और हमेशा मेरे दिल में जीवित रहेंगी। 

मीडिया से बातचीत में बुधवार को अंसारी ने कहा कि मेरे दिल में हमेशा उनके लिए गहरा सम्मान रहेगा। पाकिस्तान से लौटने के बाद सुषमा जी ने ही मेरा मार्गदर्शन किया। नम आंखों से अंसारी ने कहा कि उनका न रहना मेरे लिए बड़ा नुकसान है। बता दें कि अंसारी पाकिस्तान में स्थित बलुचिस्तान की एक लड़की से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आए और उससे प्यार करने लगे। साल 2012 में कुछ पाकिस्तानियों की सलाह पर वे अफगानिस्तान के रास्ते चोरी छिपे पाकिस्तान में दाखिल हो गए थे। लेकिन बाद में उन्हें पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ लिया था। एक लॉज में ठहरे अंसारी को उनकी पाकिस्तानी दोस्त ने ही फर्जी पहचान पत्र भेजा था।

यही फर्जी पहचान पत्र रखने के आरोप में उन्हें तीन साल कैद की सजा सुनाई गई थी। वे छह साल तक पाकिस्तानी जेल में बंद रहे। इसके बाद अंसारी के परिवार की गुहार पर सुषमा स्वराज में उनकी काफी मदद की और अपने प्रयासों के जरिए अंसारी को 15 दिसंबर 2018 को भारत वापस लाईं। वापस लौटकर अंसारी ने सबसे पहले सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी। इस दौरान भावुक अंसारी की मां ने कहा था ‘मेरा भारत महान, मेरी मैडम महान, सब मैडम ने ही किया’ 

  

Created On :   7 Aug 2019 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story