गला घोंटकर पत्नी की हत्या के बाद फंदे पर लटकाया

hanged after killing his wife by strangulation
गला घोंटकर पत्नी की हत्या के बाद फंदे पर लटकाया
मर्ग जाँच में बच्चों ने दिए बयान में कहा- पिता ने माँ को मारा गला घोंटकर पत्नी की हत्या के बाद फंदे पर लटकाया

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मझगवाँ थाना क्षेत्र के ग्राम चिखली में 6 जून की दरम्यानी रात 32 वर्षीय महिला की फाँसी लगाने से मौत हो गई थी। मामला संदिग्ध नजर आने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया। जाँच के दौरान मृतका की बेटी व बेटे के बयान दर्ज किए गये, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि महिला को उसके पति ने गला दबाकर मारा था, उसके बाद उसे फंदे पर लटका दिया था। जाँच उपरांत पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार मझगवाँ निवासी श्रीराम उर्फ रामू पटैल ने 6 जून को पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी पत्नी उर्मिला पटैल ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया था। जाँच के दौरान पुलिस ने पड़ोसियोंं के अलावा परिजनों के भी बयान दर्ज किए। जब मृतका की 13 वर्षीय बेटी व 10 वर्षीय बेटे से पूछताछ की गई तो दोनों ने पुलिस को बताया कि विवाद होने पर पिता ने पहले माँ का गला दबाया, जिससे उनकी मौत हो गई थी। उसके बाद लाश को फंदे पर लटका दिया था। जाँच उपरांत पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।

 

Created On :   27 July 2022 11:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story