मुंबई में मेट्रो सुरंग खुदाई पर रोक हटी, नागपुर में भी दौड़ेगी सपनों की रेल

HC gives permission Metro to tunnel digging, doing hi-tech work in Nagpur
मुंबई में मेट्रो सुरंग खुदाई पर रोक हटी, नागपुर में भी दौड़ेगी सपनों की रेल
मुंबई में मेट्रो सुरंग खुदाई पर रोक हटी, नागपुर में भी दौड़ेगी सपनों की रेल

डिजिटल डेस्क, मुंबई/नागपुर। बांबे हाईकोर्ट ने मेट्रो रेल परियोजना-3 के सुरंग निर्माण कार्य पर लगी रोक हटा दी है। मेट्रो के सुरंग के लिए किए जा रहे खनन के चलते फोर्ट इलाके में स्थित जेएन पेटिट नामक इमारत का ढांचा प्रभावित हो रहा था। इसे देखते हुए इमारत के ट्रस्टियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। चीफ जस्टिस मंजूला चिल्लूर और जस्टिस एमएस सोनक की बेंच को मुंबई मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) ने आश्वस्त किया कि पेटिट इमारत को निर्माण कार्य के दौरान कोई नुकसान न हो, इसके लिए सतर्कता के सभी इंतजाम किए गए हैं। इस संबंध में विशेषज्ञों की कमेटी बनाई गई, जिससे मिले सभी सुझावों पर अमल किया है। इस बात को जानने के बाद बेंच ने निर्माण कार्य शुरु करने की इजाजत दे दी। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने सितंबर महीने में धरोहर की श्रेणी में आनेवाली पेटिट इमारत के पास सुरंग के निर्माण के लिए की जा रही खुदाई पर रोक लगा दी थी।

ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम लगेंगे

उधर उपराजधानी नागपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट का कार्य स्पीड से आगे बढ़ रहा है। इसके लिए नई मशीने आने लगीं हैं। इसी कड़ी में मेट्रो रेल के हर स्टेशनों में लगने वाले ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम गेट यानी स्वयंचलित टिकट संकलन यंत्रणा का जायजा लिया गया।  स्वयं संचालित गेट और उपकरण ऑनलाइन संचालित किए जाएंगे। महामेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. बृजेश दीक्षित ने इस मशीन का जायजा लिया। ये गेट और सिस्टम हर मेट्रो स्टेशन और प्लेटफार्म के बीच लगाए जाएंगे। प्लेटफॉर्म में प्रवेश से पहले लगाए जाने वाले गेट क्यूआर कोड के माध्यम से खुलेगा और बंद हो जाएगा। इस मशीन और सिस्टम का परीक्षण मेट्रो हाइस में दिया गया।

पहले तीन स्टेशनों पर लगेगी मशीन

मशीन और सिस्टम को प्राथमिक चरण में खापरी, एयरपोर्ट साउथ और न्यू एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशनों में लगाया जाएगा। क्यूआरकोड टिकट तीन प्रकार का होगा, जिसमें एकतरफा यात्रा, वापसी यात्रा और समूह चिकटें शामिल होंगी। यहां यात्रियों की कई श्रेणियां बनाई गई हैं, जिसमें व्यस्क, बच्चे, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं।

मेट्रो से उपराजधानी के रास्तों की बदली शक्ल

हर दिन यात्रा करने वाले यात्री को ऑफर भी दिए जाएंगे। क्यूआर कोड टिकट और स्मार्ट कार्ड कैश, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से टिकट ऑफिस टर्मिनल से खरीदा जा सकेगा। इन गेटों से सीसीटीवी कैमरों को भी जोड़ा जाएगा। क्यूआर कोड से लैस टिकट को गेट के बोर्ड पर रखते ही गेट अपने आप खुल जाएंगे। मेट्रो के जारी कार्य के चलते सड़कों की शक्ल बदल गई है। कई सकड़ें एकदम चकाचक हो गई, जिस पर गाड़ियां सरपट दौड़ सकती हैं। तो कई जगह खोदे गए गड्ढे परेशानी बढ़ा रहे हैं। कार्य पूरा होने के बाद उपराजधानी की तस्वीर अलग होगी।

Created On :   29 Nov 2017 8:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story