राष्ट्रीय महामार्ग के गड्ढे बने सिर दर्द, वाहन चालकों को हो रही दिक्कतें

Headache caused by potholes on the national highway, drivers are facing problems
राष्ट्रीय महामार्ग के गड्ढे बने सिर दर्द, वाहन चालकों को हो रही दिक्कतें
खामगांव राष्ट्रीय महामार्ग के गड्ढे बने सिर दर्द, वाहन चालकों को हो रही दिक्कतें

डिजिटल डेस्क, खामगांव। बरसात के दिन आए की खामगांव में जगह-जगह गिरे गड्ढे कारण वाहन चालकों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पडता हैं। वाहन चालकों को कुछ प्रमाण में इस समस्या से राहत मिलें, जिसके लिए यातायात पुलिसों पर पुढाकार लेकर गड्ढे  बुजाने की नौबत आई हैं। शिवाजी नगर पुलिस थाने के यातायात पुलिस ने हाथ में फावडा तथा घमेली लेकर खामगांव-नांदूरा मार्ग पर के एमआईडीसी टर्निंग पर के रास्ते पर गिरे गड्ढे रविवार १७ जुलाई को बुजाए। उनके इस उपक्रम की नागरिकों ने सहारना कि, खामगांव-नांदूरा मार्ग पर एमआईडीसी टर्निंग रास्ते पर बड़े पैमाने पर गड्ढे गिरे हैं, जिस कारण इस जगह यातायात में बाधा निर्माण होती हैं, नांदूरा से आने वाले एवं खामगांव से नांदूरा के दिशा से जाने वाले वाहनों को बड़े पैमाने पर दिक्कतों का सामना करना पडता हैं। टर्निंग के नीचे वाले परिसर में गड्ढे गिरे हैं, निर्माण विभाग ने रास्ते की मरम्मत करना आवश्यक हैं, लेकिन उन्होंने यक काम किया नहीं। उसी तरह ठेकेदार ने बुजाए हुए गड्ढे कुछ ही दिन में उखड गए, ऐसी जानकारी स्थानीय नागरिकों ने दी। जिस कारण यह गड्ढे बुजाने के लिए यातायात पुलिस को रास्ते पर उतरना पडा। इन गड्ढों के कारण हादसा होने की संख्या बढ़ गई हैं, लेकिन निर्माण विभाग एवं नेशनल हाइवे विभाग तथा उनके अधिकारी, प्रशासन यह कुछ उपाययोजना न करने से स्थानीय नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पडता हैं, उनके इस समस्या की दखल लेकर आज यातायात विभाग के पुलिस कर्मचारियों ने उक्त रास्ते पर के दस गड्ढे बुजाए, जिस कारण अब हादसो की संख्या कम होगी, ऐसी अपेक्षा इन पुलिस कर्मचारियों ने व्यक्त की। इस उपक्रम में शिवाजी नगर पुलिस थाने के यातायात पुलिस कर्मचारी हेडकांस्टेबल किरण राउत, नापुकां संतोष इटमल्लू, नापुकांे अरविंद बडगे, पुकां रफिक शहा, पुकां सतिष जाधव, पुकां सदिप गुलवे यह शामिल हुए थें, ऐसी जानकारी यातायात शाखा के पुलिस हेडकांन्स्टेबल किरण राउत ने दी।
 

Created On :   18 July 2022 12:14 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story