- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Headless dead body of an old lady found in the forest of Shahdol
दैनिक भास्कर हिंदी: जंगल में मिली वृद्ध महिला की सिर कटी लाश, जादू-टोना का शक

डिजिटल डेस्क, शहडोल। जैतपुर थाना अंतर्गत जंगल में एक वृद्ध महिला की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान 65 वर्षीय बेलूबाई पति सिपहिया सिंह गोंड़ के रूप में हुई है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है। महिला का सिर गायब है, जिससे चर्चाएं हैं कि जादू-टोना के चलते वृद्धा की हत्या की गई है। पुलिस सभी पहलूओं पर जांच कर रही है।
महुआ के पेड़ के नीचे मिला शव
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि जंगल में एक वृद्ध महिला की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। महिला की किसी ने निर्ममता पूर्वक वार करते हुए सिर धड़ से अलग कर हत्या कर दी। महिला का धड़ बस मिला है, जबकि सिर गायब है, जिसको जंगल में खोजा जा रहा है। मृतिका की पहचान बेलूबाई 65 वर्ष पति सिपहिया सिंह गोंड़ निवासी बोदिया के रूप में की गई है। जिसका सिर विहीन शव घर से थोड़ी दूर जंगली इलाके में महुआ के पेड़ के नीचे पाया गया गया है।
सूचना पर जैतपुर थाने से टीआई अपने स्टॉफ के साथ पहुंचे। मुख्यालय से एफएसएल डॉक्टर भी पहुंचे। पुलिस के अनुसार महिला शुक्रवार की दोपहर से गायब थी। परिजनों द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी, कि शनिवार को जंगल में महुआ के पेड़ के नीचे एक सिर विहीन लाश मिली, जिसकी पहचान बेलूबाई के रूप में की गई।
भोथरे हथियार से वार
महिला की हत्या किसी भारी प्रकार के बिना तेज धार वाले भोथरे हथियार से की गई लगती है। पुलिस वैज्ञानिक डॉ. एसपी सिंह के अनुसार सिर के निचले हिस्से धड़ में किसी भारी हथियार फावड़ा आदि से वार किया गया लगता है, क्योंकि गर्दन के नीचे का ज्यादातर हिस्सा कट चुका है। शंका है कि सिर के धड़ से अलग होने के बाद कोई जंगली जानवर सिर को जबड़े में दबाकर कहीं और ले गया हो, क्योंकि कुछ दूर तक जंगल की ओर वाले रास्ते में जबड़े की कुछ हड्डी व बाल मिले हैं। पुलिस के अनुसार हमलावर भी सिर कहींं गायब कर सकता है और कोई जानवर भी ले जा सकता है।
जादू टोना की आशंका
हत्या को लेकर जादू टोना की शंका जाहिर की जा रही है। गांव में चर्चा है कि मृतक झाड़ फूंक आदि का कार्य करती थी। इसी बात को लेकर कुछ दिन पहले कुछ लोगों से विवाद भी हुआ था। शंका के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ के लिए जैतपुर थाने जाया गया है।
हत्या की सातवीं वारदात
उल्लेखनीय है कि मार्च महीने में हत्या की यह सातवीं वारदात है। इसके पूर्व जिले में हुई हत्याओं में से तीन का ही खुलासा हो पाया है। बुढ़ार थाना क्षेत्र में चौकीदार की हत्या हो चाहे कोतवाली के पुरानी बस्ती में अधजली लाश का मामला हो सारे मामने अनसुलझे हैं। गौरतलब है कि गत वर्ष भी मार्च के महीने में हत्या की आठ वारदातें हुई थीं।
इनका कहना है
महिला की सिर विहीन लाश मिली है। सिर की तलाश की जा रही है। कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कुमार सौरभ, एसपी शहडोल
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: धारदार हथियार से काट दी गर्दन, खेत में मिला
दैनिक भास्कर हिंदी: बंद कमरे में मिली युवक की अधजली लाश, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रापर्टी डीलर की हत्या कर शव कुएं में फेंका, 2 गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: शर्मसार हुई मानवता सिर पर ले जाना पड़ा बच्ची का शव
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र: जमीन विवाद में छात्रा का अपहरण के बाद सिर काटा