- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- आश्रमशाला का मुख्याध्यापक और शिक्षक...
आश्रमशाला का मुख्याध्यापक और शिक्षक नामजद, 120 विद्यार्थियों को मालवाहक वाहन में भरकर लाने का मामला
डिजिटल डेस्क, गोंदिया | शासकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक आश्रम शाला मजितपुर के 120 विद्यार्थियों को टूर्नामेंट खेलने के लिए 24 सितंबर को शासकीय आश्रम शाला कोयलारी ले जाया गया। टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद कक्षा 6 से 12 वीं केे विद्यार्थियों को बस की बजाए मालवाहक वाहन में जानवरों की भरकर वापस लाने के दौरान अदानी पावर प्लांट तिरोड़ा के पास आने पर सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जिसके कारण 10 से 12 विद्यार्थी बेहोश हो गए। इतने सारे विद्यार्थियों को एक साथ ट्रक में भरकर लाने पर उन्हें सांस लेने में परेशानी हो सकती है एवं किसी की जान भी जा सकती है, इसकी जानकारी होने के बावजूद शाला के मुख्याध्यापक के साथ क्रीड़ा शिक्षक एवं ट्रक चालक ने लापरवाही बरती। जिससे विद्यार्थियों की तबीयत खराब हो गई। फरियादी गंगाझरी निवासी वहेशराव पुरणलाल उईके (45) की रिपोर्ट पर गंगाझरी पुलिस ने मुख्याध्यापक एस.के. थुलकर, क्रीड़ा शिक्षक एन.टी. लिल्हारे व ट्रकचालक के खिलाफ भादंवि की धारा 308, 34 एवं बाल न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 तथा मोवाका की धारा 108, 177 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक चांदेवार कर रहे हैं।
Created On :   27 Sept 2022 7:10 PM IST