जिले के 2 लाख 80 हजार बच्चों की होगी स्वास्थ्य जांच

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सुदृढ़ बालक अभियान जिले के 2 लाख 80 हजार बच्चों की होगी स्वास्थ्य जांच

डिजिटल डेस्क, भंडारा. महाराष्ट्र शासन सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग व जिला स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा जिले में जागरूक पालक, सुदृढ़ बालक अभियान अंतर्गत शून्य से 18 वर्ष आयु समूह के 2 लाख 79 हजार 644 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। जांच के दौरान बीमार दिखाई देने वाले बच्चों को विशेषज्ञों के पास रेफर करके आगे की जांच, इलाज व शस्त्रक्रिया न:शुल्क की जाएगी। राष्ट्रीय हाथीरोग दूरीकरन अभियान 10 से 20 फरवरी तक चलाया जाएगा। इस मुहिम के दौरान पात्र लाभार्थियों को आयु अनुसार व लंबाई अनुसार हाथीरोग प्रतिबंधात्मक गोलियां समक्ष खाने को दी जाएंगी। जिले के सभी नागरिक इस स्वास्थ्य मुहिम में सहयोग करें। यह आह्वान जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर ने किया है। 

स्वास्थ्य विभाग के जिला कृतिदल की सभा में उन्होंने अधिकारियों को इस संदर्भ में सूचना दी। जिला कृतिदल की सभा में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सोमकुवर, जिला शल्य चिकित्सक डा. दीपचंद सोयाम, जिला माता व बालसंगोपन अधिकारी डा. मनीषा साकोडे, जिला मलेरिया व हाथीरोग अधिकारी डा. अदिती त्याडी तथा अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

जागरूक पालक, सुदृढ बालक अभियान जिले में 9 फरवरी से चलाकर अभियान आगे दो महीने तक शुरू रहेगा। जागरूक पालक, सुदृढ बालक अभियान अंतर्गत स्थापित किए गए 144 स्वास्थ्य पथक द्वारा बच्चों का जन्मजात दोष पहचानना, रक्तक्षय, आंखों की बीमारी, गलगंड, दंत बीमारी, दिल की बीमारी, टी. बी., कुष्ठरोग, कैन्सर, अस्थमा, एपिलेप्सी आदि अन्य बीमारियों के मरीजों की पहचान कर उनका तत्काल इलाज किया जाएगा। जागरूक पालक, सुदृढ़ बालक अभियान अंतर्गत जिले के 18 वर्ष आयु समूह के बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिए जिले के स्वास्थ्य विभाग, एकात्मिक बाल विकास विभाग, वैद्यकीय शिक्षा, व द्रव्ये विभाग, शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायत राज विभाग व समाजकल्याण विभाग के समन्वय से सभी शासकीय व निम्नशासकीय शाला, कनिष्ठ महाविद्यालय, आश्रमशाला, अंध - दिव्यांग शाला, आंगनवाड़ी, बालसुधारगृह, अनाथालय, समाजकल्याण व आदिवासी विभाग अंतर्गत लड़के - लड़कियों के छात्रावास, निजी नर्सरी, निजी शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय के बच्चों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किए गए 144 जांच पथकों द्वारा जिले की 2201 शासकीय शालाओं, 536 निजी/अनुदानित शाला के कुल 27 लाख 96 हजार 44 विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। जागरूक पालक, सुदृढ बालक अभियान अंतर्गत जिले के 18 वर्ष आयु समूह के बच्चों की 100 प्रतिशत स्वास्थ्य जांच की जाए। यह आह्वान जिला स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से किया गया है। 

Created On :   8 Feb 2023 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story