स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - कोरोना का गलत फायदा उठा रहे हैं निजी अस्पताल 

Health Minister said - Private hospitals are taking wrongly advantage of Corona
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - कोरोना का गलत फायदा उठा रहे हैं निजी अस्पताल 
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - कोरोना का गलत फायदा उठा रहे हैं निजी अस्पताल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि निजी अस्पताल और नैदानिक केन्द्र कोविड-19 का अनुचित फायदा उठा रहे हैं और मामूली स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी मरीजों से अधिक पैसे वसूल रहे हैं। सीआईआई के पश्चिमी क्षेत्र द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में टोपे ने कहा कि निजी स्वास्थ्य सेवाओं के लोगों से अधिक पैसे वसूलने के कई मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल और नैदानिक केन्द्र कोविड-19 के कारण राज्य में पैदा हुई स्थिति का अनुचित फायदा उठा रहा है। टोपे ने कहा कि ऐसे कई मामले भी हैं, जब कोरोना के दौरान इन केन्द्रों तथा अस्पतालों ने मामूली स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अधिक पैसे वसूले।’’ मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के मूल्य निश्चित करने के लिए कई कदम भी उठाए हैं, ताकि लोगों को परेशानी ना हो।


 

Created On :   30 Sept 2020 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story