- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- टीआरपी मामले के आरोपी पार्थोदास का...
टीआरपी मामले के आरोपी पार्थोदास का स्वास्थ्य स्थिर, अर्णब मुख्य आरोपी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई पुलिस ने बांबे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि टेलिविजन रेटिंग प्वाइंट(टीआरपी) घोटाले मामले में आरोपी ब्राडकास्ट आडिएन्स रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्थो दासगुप्ता का स्वास्थय स्थिर है। सरकारी वकील दीपक ठाकरे ने न्यायमूर्ति पी डी नाईक के सामने कहा कि आरोपी को तलोजा जेल में उपचार के लिए जरुरी चिकित्सकीय सुविधाए दी जा रही है। हाईकोर्ट में दासगुप्ता की ओर से दायर किए गए जमानत आवेदन पर सुनवाई चल रही है। सुनवाई के दौरान आरोपी के वकील शार्दूल सिंह ने कहा कि भले ही मेडिकल रिपोर्ट मेरे मुवक्किल का स्वास्थ्य स्थिर होने की बात कह रही है लेकिन तबीयत बिगड़ने पर वे अक्सर बेसुध हो जाते है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण से जुड़े कई आरोपियों को जमानत मिल चुकी है।
इस पर न्यायमूर्ति ने पूछा कि इस मामले का मुख्य आरोपी कौन है तो जवाब में सिंह ने कहा कि रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर आरोपपत्र दायर हो चुका है। इसलिए मेरे मुवक्किल को जमानत दी जाए। उन्हें अभी तक जमानत खारिज करने के निचली अदालत के आदेश की प्रति नहीं मिली है। कोर्ट ने फिलहाल इस मामले की सुनवाई 2 फरवरी 2021 तक के लिए स्थगित कर दी है। आरोपी को इस मामले में 24 दिसंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी को मौजूदा समय में तलोजा जेल में रखा गया है।
Created On :   25 Jan 2021 10:52 PM IST