अभिनेत्री तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी शीजान की याचिका पर सुनवाई दो सप्ताह तक टली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी अभिनेता शीजान खान की ओर से दायर की गई याचिका पर सुनवाई को दो सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दिया है। खान ने याचिका में मामले को लेकर पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। गुरुवार को न्यायमूर्ति रेवती मोहिते ढेरे की खंडपीठ के सामने खान की याचिका सुनवाई के लिए आयी। इस दौरान खान के वकील ने कहा कि पुलिस ने इस मामले को लेकर आरोपपत्र दायर कर दिया है। इसलिए वे अब अपनी याचिका में जरुरी संसोधन करना चाहते है। इसके लिए थोड़ा समय दिया जाए। इसके बाद खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई दो सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दिया। खान को इस मामले में 25 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। खान फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। गौरतलब है कि 24 दिसंबर 2022 को तुनिषा के वसई में एक धारावाहिक के सेट में आत्महत्या करने का मामले सामने आया था। इसके बाद इस मामले में खान को तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तब से वह जेल में है।
Created On :   23 Feb 2023 10:00 PM IST