महाराष्ट्र के सत्ता संघर्ष पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु, बुधवार को भी रहेगी जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. शिवसेना में विभाजन से उत्पन्न संवैधानिक मुद्दों से संबंधित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को लंबी बहस चली। इस पर बुधवार को भी सुनवाई जारी रहेगी। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षतावाली संवैधानिक पीठ के समक्ष जारी सुनवाई में आज उद्धव ठाकरे की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट संबंधी मामलों को सात सदस्यीय के पास भेजे जाने का अनुरोध किया, ताकि अयोग्यता संबंधी याचिकाओं के निपटारे के लिए विधानसभा अध्यक्ष की शक्तियों से जुड़े 2016 के फैसले पर फिर से विचार किया सके। सिब्बल ने नबाम रेबिया मामले के फैसले के हवाले से कहा कि एक स्पीकर अयोग्यता की कार्यवाही शुरु नहीं कर सकता है, जब उसे हटाने का प्रस्ताव लंबित हो। इस पर सीजेआई ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष पर भरोसा किया जाना चाहिए। शिंदे गुट की ओर से पेश वरिष्ठ वकील हरीश सालवे ने सुनवाई के दौरान सिब्बल द्वारा किए दावों का खंडन किया। शिंदे गुट की ओर से सालवे बुधवार को अपनी दलील रखेंगे।
Created On :   14 Feb 2023 8:43 PM IST