मराठा आरक्षण पर शुक्रवार से सुप्रीम कोर्ट में शुरु होगी सुनवाई

Hearing of Maratha reservation will start in Supreme Court from Friday
मराठा आरक्षण पर शुक्रवार से सुप्रीम कोर्ट में शुरु होगी सुनवाई
मराठा आरक्षण पर शुक्रवार से सुप्रीम कोर्ट में शुरु होगी सुनवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच शुक्रवार से मराठा आरक्षण पर सुनवाई शुरु करेगी। पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने महाराष्ट्र सरकार की उस अर्जी पर विचार करते हुए कहा था कि मराठा आरक्षण मसले पर अगली सुनवाई के दौरान तय किया जाएगा कि मामले की सुनवाई किस मोड पर की जाए। दरअसल, राज्य सरकार ने मामले पर एक अर्जी दायर करके शीर्ष अदालत से अनुरोध किया था कि मराठा आरक्षण पर सुनवाई वीडियो कॉन्फरेंसिंग के बजाए कोर्ट रुम में की जाए। गत 20 जनवरी को सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने पीठ को बताया था कि मामले की सुनवाई में कई वकील शामिल हो रहे है और वे अलग-अलग शहरों में है।

लिहाजा सुनवाई के दायरे को देखते हुए इस पर सुनवाई प्रत्यक्ष रुप से कोर्ट रुम में ही होनी चाहिए। इसके अलावा मराठा आरक्षण के पक्ष में पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और परमजीत सिंह पटवालिया ने भी मामले पर सुनवाई फिजिकल मोड पर लिए जाने का अनुरोध किया था। इसके बाद संवैधानिक पीठ ने मामले की सुनवाई 5 फरवरी तक टाल दी थी

 

Created On :   4 Feb 2021 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story