पूर्व गृहमंत्री देशमुख के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग मामले में जमानत पर सुनवाई शुरु 

Hearing on bail in money laundering case registered against former Home Minister Deshmukh begins
पूर्व गृहमंत्री देशमुख के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग मामले में जमानत पर सुनवाई शुरु 
हाईकोर्ट पूर्व गृहमंत्री देशमुख के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग मामले में जमानत पर सुनवाई शुरु 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट में सोमवार को मनीलांड्रिग से जुड़े मामले में आरोपी राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के जमानत आवेदन पर सुनवाई शुरु हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी देशमुख के जमानत आवेदन पर शीघ्रता से सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया है। इसके तहत सोमवार को न्यामूर्ति एनजे जमादार के सामने देशमुख के जमानत आवेदन पर सुनवाई शुरु हुई। 

न्यायमूर्ति ने जमानत आवेदन में दावा किया है कि ईडी के पास उनके खिलाफ ठोस सबूत नहीं हैं और उन पर लगे आरोप निराधार हैं। इसके साथ ही उनकी सेहत भी ठीक नहीं है। इसलिए उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें जमानत प्रदान की जाए। सुनवाई के दौरान देशमुख के वकील ने कहा कि ईडी कानून में कई खामिया हैं। न्यायमूर्ति ने अब 19 जुलाई को देशमुख के जमानत आवेदन पर सुनवाई रखी है। 

 

Created On :   11 July 2022 9:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story