जातिगत जनगणना के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 17 अक्टूबर को सुनवाई

By - Bhaskar Hindi |13 Oct 2022 4:46 PM IST
बड़ी मांग जातिगत जनगणना के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 17 अक्टूबर को सुनवाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में जनगणना की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन जातिगत आधार पर जनगणना कराने की मांग पर लगातार आवाजें उठ रही है। इस अहम मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में 17 अक्टूबर को सुनवाई होने जा रही है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 2021 में पिछड़े वर्ग के लिए जाति आधारित जनगणना की मांग वाली याचिका पर केंद्र सरकार और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को नोटिस जारी किया था। उस समय सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा था कि इस मांग से जुड़ी दूसरी याचिका के साथ आगे सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किए गए मामलों की सूची के मुताबिक इस मामले को 17 अक्टूबर को सुनवाई के लिए रखा गया है।
Created On :   13 Oct 2022 10:15 PM IST
Tags
Next Story