श्वान के 4 पिल्लों पर डाला खौलता पानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मां तो बस मां होती है, वह चाहे इंसान की हो या फिर किसी जीव-जंतु की। वह ममता का प्रतीक होती है। अंबाझरी क्षेत्र में बारिश से बचाव के लिए अपने पिल्लों के साथ मकान की सीढ़ियों के नीचे बैठने वाली श्वान के चार पिल्लों पर एक बेरहम महिला ने बुधवार को रात करीब 10 बजे खौलता पानी डालकर उन्हें भगाने की कोशिश की। महिला के इस कृत्य से नाराज बस्ती के लोग उसकी पिटाई करने पर अमादा हो गए। इस घटना सूचना महिला सर्पमित्र व समाजसेविका चैताली भस्मे को अंबाझरी बस्ती के किसी जागरूक नागरिक ने दी। पश्चात वह वी.बांबोडे, शुभम पराले, दीपक चौधरी के साथ अंबाझरी बस्ती में पहुंची। वहां करीब 60 वर्षीय वृद्ध महिला की इस करतूत को देखकर वह भी नाराज नजर आए।
पिल्लों ने आंखें तक नहीं खोली थीं : दरअसल, पिल्लों ने आंखें तक नहीं खोली थीं। इस घटना को देखकर बस्ती के लोगों की आंखों में तक पानी आ गया था। पिल्लों की मां ने उन्हें उपचार के लिए ले जाते समय कोई विरोध नहीं किया। चैताली भस्मे और उनकी टीम ने डॉ. रीना के पास ले जाकर पिल्लों का उपचार कराया, जिससे चारों पिल्लों की जान बच गई।
शिकायत करने की बात की तो गश खाकर गिर पड़ी महिला : इस महिला के खिलाफ जब सर्पमित्रों ने थाने में रिपोर्ट देने की बात की, तो वह गश खाकर गिर पड़ी। चैताली और उनकी टीम ने चारों पिल्लों को उनकी मां (श्वान) के पास लाकर छ़ोड़ा तो वह उन पर भूंकने लगी, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। बस्ती के लोगों ने पिल्लों की जान लेने का प्रयास करने वाली महिला काफी खरी-खोटी सुनाई। हालांकि, बाद में उसे अपनी गलती का एहसास होने पर उसके खिलाफ शिकायत नहीं दी गई।
Created On :   8 July 2022 6:26 PM IST