मुंबई : गर्मी ने बढ़ाई देश की इकलौती एसी लोकल ट्रेन की कमाई

Heat boosted earnings of the countrys only AC local train
मुंबई : गर्मी ने बढ़ाई देश की इकलौती एसी लोकल ट्रेन की कमाई
मुंबई : गर्मी ने बढ़ाई देश की इकलौती एसी लोकल ट्रेन की कमाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गर्मी बढ़ते ही मुंबई में चलने वाली देश की इकलौती एसी लोकल ट्रेन के टिकटों की मांग भी बढ़ गई है। अप्रैल महीने में रेलवे ने एसी लोकल से रिकॉर्ड 1 करोड़ 84 लाख रुपए की कमाई की है। पिछले 16 महीनों से चल रही एसी ट्रेन की यह किसी एक महीने में होने वाली सबसे ज्यादा कमाई है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर ने बताया कि 2019 के अप्रैल महीने में एसी लोकल के जरिए कुल 4 लाख 47 हजार लोगों ने यात्रा की। इस दौरान यात्रियों ने 1 करोड़ 84 रूपए के टिकट और पास खरीदे। इससे पहले 2018 के अक्टूबर महीने में एसी लोकल से रेलवे ने 1 करोड़ 82 लाख रुपए कमाए थे जबकि पिछले साल मई महीने में एसी लोकल के जरिए 1 करोड़ 68 लाख रुपए की आमदनी हुई थी। मुंबई में 25 दिसंबर 2017 को शुरू हुई एसी लोकल ने 30 अप्रैल 2019 तक कुल 24 करोड़ रुपए की कमाई की है।

अप्रैल महीने में रिकॉर्ड 1.84 करोड़ की आमदनी

भाकर के मुताबिक उमस और गर्मी बढ़ने के बाद एसी लोकल के टिकटों की बिक्री में इजाफा हुआ है। बता दें कि एसी ट्रेनों की किराया लोकल ट्रेनों के प्रथम श्रेणी के टिकट से 1.2 गुना ज्यादा है। इसे छह महीने बाद बढ़ाकर 1.3 गुना किया जाना था लेकिन रेलवे ने आगामी 31 मई तक किराया पूर्ववत रखने का फैसला किया है। एसी ट्रेन के परिचालन के दौरान वित्त वर्ष 2018-19 में रेलवे को कुल 19 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। एसी लोकल सोमवार से शुक्रवार तक चर्चगेट से विरार स्टेशनों के बीच रोजाना 12 फेरियां लगाती है। 
 

Created On :   10 May 2019 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story