तीन घंटे तक झमाझम बारिश, भंडारा में जमकर बरसे मेघ

Heavy rain for three hours in Gondia, heavy rain in Bhandara
तीन घंटे तक झमाझम बारिश, भंडारा में जमकर बरसे मेघ
गोंदिया तीन घंटे तक झमाझम बारिश, भंडारा में जमकर बरसे मेघ

डिजिटल डेस्क, गोंदिया . मौसम विज्ञान विभाग की भविष्यवाणी आखिर 18 मार्च को सही साबित हुई। जिले में सुबह 6 बजे से ही आसमान में घने काले बादल छा गए और कुछ ही देर में गोंदिया शहर सहित लगभग सभी तहसीलों में एक से तीन घंटे तक जमकर बारिश हुई। बारिश के कारण सड़कों पर जगह-जगह पानी जमा हो गया। साथ ही तापमान में गिरावट आने से ठंडी हवाओं के झोंके चलने से मौसम सर्द हो गया। हालांकि 11 बजे के बाद से ही सभी स्थानों पर बारिश थम गई। समाचार लिखे जाने तक दोबारा बारिश शुरू होने की जानकारी कहीं से भी प्राप्त नहीं हुई है। 

मौसम विज्ञान विभाग ने तीन दिन पूर्व ही 19 मार्च तक जिले में अनेक स्थानों पर बारिश के साथ बिजली की गड़गड़ाहट का पूर्वानुमान व्यक्त किया था। लेकिन पिछले दो दिनों से कहीं भी बारिश आदि होने की जानकारी नहीं मिली थी, लेकिन 18 मार्च को सुबह से ही बारिश शुरू हो गई, जो शहर में लगभग एक से डेढ़ घंटे तक जारी रही। गोंदिया तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शनिवार को सुबह बिजली की चमक एवं गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश हुई। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी काफी देर से शुरू हुए। आमगांव संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार वहां सुबह 9 बजे तक भी घने बादल छाए रहने से सड़कों पर अंधेरा नजर आ रहा था। लगभग दो घंटे तक अच्छी बारिश हुई। बाद में बारिश का जोर कम होने के साथ ही मौसम भी साफ हो गया।

देवरी तहसील में सुबह 9 बजे के दौरान शहर के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ लगभग 3 घंटे तक रुक-रुककर बारिश होने की जानकारी मिली है। घने बादलों की वजह से सुबह 10 बजे तक अंधेरे जैसा वातावरण बना हुआ था। बाद में बारिश बंद हो गई लेकिन आसमान में दिनभर बादल छाए रहने की जानकारी मिली है। तिरोड़ा संवाददाता ने बताया कि शहर में सुबह के समय कुछ देर तक हल्की बारिश हुई। वहीं सड़क अर्जुनी, गोरेगांव, अर्जुनी मोरगांव, सालेकसा तहसीलों में भी सुबह के समय मध्यम से तेज बारिश होने की जानकारी संवाददाताओं द्वारा दी गई है। बारिश थमने से दोपहर बाद जनजीवन सामान्य हो गया, लेकिन आसमान में बादल छाए रहने से रात्रि के समय भी बारिश होने की आशंका बनी हुई है। बेमौसम हुई इस बारिश के कारण ईंट भट्‌टी व्यवसायियों को काफी नुकसान हुआ है। 

मवेशियों का तबेला हुआ जमींदोज 

गोंदिया जिले में 18 मार्च को सभी तहसीलों में मिलाकर कुल 8.5 मिमी औसत बारिश रिकार्ड की गई। इस बारिश के कारण सड़क अर्जुनी तहसील के ग्राम बाह्मणी के तहसील साझा क्र. 16 अंतर्गत डोंगरगांव निवासी शंकुतला रमेश मेश्राम नामक महिला का गाय का गोठा जमींदोज हो गया। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। यह जानकारी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राजन चौबे द्वारा दी गई है। 

 

Created On :   19 March 2023 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story