- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- गोरेगांव में हुई झमाझम बारिश दिनभर...
गोरेगांव में हुई झमाझम बारिश दिनभर आसमान में डटे रहे मेघ, भंडारा जिले में बूंदाबांदी
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले में 31 मई,मंगलवार को सुबह के समय मौसम साफ रहा लेकिन शाम 5 बजे के दौरान शहर सहित अनेक स्थानों पर आसमान में घने बादल छाए रहे। इस दौरान गोरेगांव में 15 से 20 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। तिरोड़ा, आमगांव, देवरी, सड़क अर्जुनी संवाददाताओं ने भी मौसम बदरिला होने की जानकारी दी। लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी भी स्थान पर बारिश शुरू नहीं हुई थी। रात के समय कुछ स्थानों पर बारिश तो कहीं बूंदाबांदी होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। मौसम विज्ञान विभाग ने भी जिले में 31 मई एवं 1 जून को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार फिलहाल हो रही हल्की से मध्यम बारिश से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान होने की संभावना नहीं है। लेकिन यदि इस दौरान तेज बारिश होती है तो खेतों में खड़ी फसल प्रभावित हो सकती है। शहर में समाचार लिखे जाने तक आसमान में बादल छाए रहे। एवं हल्की हवाएं भी चल रही है। लेकिन बारिश शुरू नहीं हुई।
भंडारा जिले में तेज आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी
उधर भंडारा जिले में मंगलवार की दोपहर लगभग 3 बजे से तेज हवाएं चलने लगी और तहसील में कुछ स्थानों पर हल्की बुंदाबांदी हुई। कुछ समय बाद मौसम सामान्य हुआ। मौसम में अाए बदलाव से नागरिकों को चिलचिलाती धूप से कुछ राहत मिली। गत एक सप्ताह से मौसम की आंखमिचौनी शुरू है। इस दौरान कई तहसीलों में बारिश भी हुई। दिनभर मौसम सामान्य रहता है। लेकिन शाम होते ही तेज हवाएं चलने लगती है। मंगलवार को दोपहर से ही तेज हवाएं चलने लगी। भंडारा शहर व आसपास के परिसर में हल्की बुंदाबांदी हुई। जिसके बाद मौसम सामान्य हुआ।
Created On :   1 Jun 2022 6:31 PM IST