यवतमाल जिले के गई गावों में बाढ़ से हालात, घरों में घुसा पानी - फसल चौपट

Heavy raining in the villages of Yavatmal district, water entered the houses - crop loss
यवतमाल जिले के गई गावों में बाढ़ से हालात, घरों में घुसा पानी - फसल चौपट
आफत यवतमाल जिले के गई गावों में बाढ़ से हालात, घरों में घुसा पानी - फसल चौपट

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। उमरखेड और आर्णी तहसील में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। जिससे कई रास्ते बंद हो चुके हैं। कई घरों में पानी घुस गया है। तीन घर ढह गए हैं। 9 घरों में इतना पानी भर गया है कि लाेगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। दोनों तहसीलों के नदी, नाले उफान पर हैं। आर्णी तहसील का मुकूंदपूर, अंबोडा रास्ता बंद हो चुका है, क्योंकि इस रास्ते की पुलिया से पानी बह गई है। इन दोनों तहसीलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। आर्णी तहसील में कल रात से मूसलाधार बारिश शुरू है। जिससे तहसील से बहनेवाली तीन नदियां अरुणावती, पैनगंगा, अडान नदी उफान पर है। जिससे मिलनेवाले नाले भी आवर फ्लो हैं। तहसील प्रशासन और जिले की आपदा प्रबंधन टीम प्रभावीत क्षेत्रों पर नजर रखे है। अबतक कोई घटना की खबर नहीं है। गत 5 दिनों से आर्णी में बारिश हो रही थी, लेकिन कल से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।  

Created On :   12 July 2022 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story