नागपुर में दोपहर जमकर हुई बारिश
शनिवार दोपहर जमकर बारिश हुई, जिसके बाद कुछ रास्ते जल मग्न हो गए, लेकिन यह बारिश पटाखा बाजार के लिए परेशानी ही रही। बारिश के कारण पटाखे में नमी आ जाती है, इसी डर से कई छोटे दुकानदारों ने प्लास्टिक से पटाखे ढंक दिए। लगभग देढ़ घंटे तक बारिश हुई, इस दौरान सड़क किनारे दुकान लगाने वालों के माथे पर परेशानी की लकीरें दिखीं। त्यौहारी सीजन है, रविवार को दीवाली है, लेकिन इससे पहले लोग बाजारों में खरीददारी कर रहे हैं। बारिश से दीपावली के लिए सजे बाजारों की रौनक कुछ हद तक कम हुई। रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे आैर कुछ स्थानों पर हल्कि बारिश हो सकती है। बेमौसम बारिश के कारण ठंड बढ़ सकती है। ऐन दोपहर को बारिश आने से बाजारों की रौनक फीकी पड़ गई। इस दौरान सबसे ज्यादा कपड़ों की मांग होती है। कपड़े खरीदने घर से निकले लोग बारिश में भिग गए। कम दबाव का क्षेत्र बना होने से हल्कि बारिश एक दो दिन हो सकती है।