विमानतल पर फ्यूलिंग के लिए उतरा हेलीकॉप्टर, औरंगाबाद के लिए भरी उड़ान

Helicopter landed at the airport for fueling
विमानतल पर फ्यूलिंग के लिए उतरा हेलीकॉप्टर, औरंगाबाद के लिए भरी उड़ान
विमानतल पर फ्यूलिंग के लिए उतरा हेलीकॉप्टर, औरंगाबाद के लिए भरी उड़ान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देशभर में लॉकडाउन होने की वजह से सभी हवाई सेवाओं पर प्रतिबंध लगा हुआ है जिससे भले ही विमानतल सुनसान पड़े है हालांकि जीवनावश्यक सेवाओं के लिए सभी विमानतल खुले हुए है। इसी कड़ी में गुरुवार को डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल नागपुर पर दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर फ्यूल भरवाने उतरा और फ्यूल भरवाने के आधा घंटे बाद 12.30 उड़ान भरकर निकल गया।

जानकारी के अनुसार इस दौरान सिर्फ जीवनावश्यक अावश्यक सुविधाओं के लिए ही उड़ान भरने की अनुमति है। गुरुवार को जो हेलीकॉप्टर नागपुर पहुंचा उसने छत्तीसगढ़ के रायपुर से उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर के फ्यूल टैंक की क्षमता कम होने की वजह से वह सीधा उड़ान नहीं भर सकता था इस वजह से वह नागपुर विमानतल पर फ्यूल भरवाने के बाद उसने महाराष्ट्र के औरंगाबाद के लिए उड़ान भरी। यह सरकारी हेलीकॉप्टर बताया जा रहा है। इस दौरान जीवनावश्यक सेवाओं को ही अनुमति होने की वजह से नागर विमानन निदेशालय से अनुमति लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

Created On :   2 April 2020 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story