नागपुर की बेटी ने भरी सारंग में उड़ान
प्रदर्शन में नागपुर की बेटी स्नेहा कुलकर्णी ने बतौर पायलेट सारंग हेलिकॉप्टर में उड़ान भरी, उन्होंने तिलक मराठी स्कूल में अपनी पढ़ाई की। सारंग हेलिकॉप्टर आसमान में इतना सटीक पंक्तिबद्ध प्रदर्शन कर रहे थे, जैसे आकाश में नहीं बल्कि, वह सड़क चल रहे हों। हेलिकॉप्टर का कभी बीच से एक-दूसरे को क्रॉस करना तो कभी अचानक से यू-टर्न, कभी चारों का अलग-अलग दिशा में उड़ान भरना तो कभी सीधा आसमान या फिर सीधा नीचे की ओर उड़ान भरने के प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा। सारंग हेलिकाॅप्टर के प्रदर्शन के दौरान मैदान तालियाें की आवाज से गूंजने लगा। समय-समय पर जानकारी अर्पिता मुखर्जी ने दी। एयर शो की जान एयर वॉरियर्स ड्रिल टीम (एडब्ल्यूडीटी) ने अपने अद्भुत प्रदर्शन किया।