नीले गगन में सारंग हेलिकॉप्टर की कलाबाजी ने जीता सबका दिल

Helicopter sarang won everyones heart during Airshow
नीले गगन में सारंग हेलिकॉप्टर की कलाबाजी ने जीता सबका दिल
नीले गगन में सारंग हेलिकॉप्टर की कलाबाजी ने जीता सबका दिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कानों पर हल्की-हल्की गड़गड़ाहट की आवाज पड़ रही थी, तभी खुले आसमान धीमी-धीमी चकमती हुई लाइट दिखाई पड़ने लगी, और देखते ही देखते एक के बाद एक चारों सारंग हेलिकॉप्टर दिखाई देने लगे। जिसे देखकर दर्शक शोर करने लगे और सांगर हेलिकॉप्टर की आवाज लगातार बढ़ रही थी, तभी धुंध को चीरते हुए सारंग हेलिकॉप्टर एक कोने से दर्शकों के ऊपर से निकलते हुए दूसरी ओर चले गए। यह अवसर शुक्रवार 8 नवंबर को वायुसेना नगर स्थित मैदान का था, जहां एयरफेस्ट 2019 की फुल ड्रेस रिहर्सल को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक जमा हुए थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय वायुसेना की मेंटेनेंस कमांड मुख्यालय के एयर मार्शल आर.के.एस. शेरा (एवीएसएम, वीएसएम) उपस्थित थे। एयरफेस्ट का शुभारंभ नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) यूनिट के एयरोमॉडलिंग के साथ हुआ। रविवार 10 नवंबर को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी रहेंगे।

Created On :   8 Nov 2019 10:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story