कोविड निराश्रित विद्यार्थी दत्तक योजना के तहत जरूरतमंदों की मदद

Helping the needy under the Covid Destitute Student Adoption Scheme
कोविड निराश्रित विद्यार्थी दत्तक योजना के तहत जरूरतमंदों की मदद
कामठी कोविड निराश्रित विद्यार्थी दत्तक योजना के तहत जरूरतमंदों की मदद

डिजिटल डेस्क, कन्हान/कामठी. स्थानीय धर्मराज प्राथमिक शाला द्वारा कोविड में मृत्यु हुए परिवार के निराश्रित बच्चों के लिए वर्ष 2021 में दत्तक योजना की शुरुआत की गई थी। निराश्रित दत्तक योजना अंतर्गत यश देवेंद्र शेंदरे (कक्षा 2) इस विद्यार्थी को शाला की ओर से दत्तक लिया गया। आॅटो यूनियन के अध्यक्ष गज्जू बल्लारे, दत्तक विद्यार्थी योजना के प्रमुख भीमराव शिंदेमेश्राम, कक्षा शिक्षक अमित मेंघरे के हाथों यश शेंदरे को शालेय गणवेश व शैक्षणिक साहित्य दिए गए। ऐसे एकल परिवार के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ व अन्य मदद के लिए शाला की ओर से पूरा सहयोग दिए जाने की जानकारी मुहिम के प्रमुख भीमराव शिंदेमेश्राम ने दी। इस अवसर पर शाला व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष धनंजय कापसीकर, मुख्याध्यापक खिमेश बढ़िये, उमेश चिखले आदि उपस्थित थे।

Created On :   8 July 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story