पुश्तैनी मकान में 5 बार चोरी, पुलिस नहीं दर्ज कर पा रही प्रकरण

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर में जब भी कोई मुसीबत आए या फिर चोरी हो जाए तो लोग पुलिस को ही याद करते हैं। बजाज नगर थाना के अंतर्गत गांधी अस्पताल के पास कार्पोरेशन कालोनी में राधारमण सिरोही नामक एक बुर्जग के पुश्तैनी मकान में 5 बार चोरी हुई। उनका दावा है कि, उनके 18 कमरे के मकान में चोरी की यह घटनाएं 22, 24, 26, 30 दिसंबर और 6 फरवरी के बीच हुई। 67 वर्षीय वृद्ध राधारमण सिरोही जब भी दरवाजे के ताले टूटे तब बजाज नगर थाने में शिकायत करने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने मामले की गंभीरता से समझने के बजाय शिकायत पर बस गुमशुदगी की रिपोर्ट ली। राधारमण के इस मकान में उनकी बड़ी बहन चित्रलेखा भी रहती हैं। आरोप है कि, पुलिस की इस कार्यशैली से वह अब थक चुके हैं। वे अब वरिष्ठ अधिकारियों से गुजारिश करने वाले हैं। उनका कहना है कि, पुलिस पर भरोसा करने का अब तक कोई फायदा नहीं हुआ है।
थाने में घंटों तक में खड़े रखा : राधारमण के मकान में 5 बार चोरी हुई। जिसमें चोर उनके घर से तीन बार पानी के मीटर, तांबे, कांसे का बर्तन, चांदी के सिक्के, एंटीक पीस, पुश्तैनी महंगी वस्तुएं चुराकर ले गए। बजाज नगर पुलिस थाने में जाने पर राधारमण को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आरोप है कि, थाने में कई घंटे खड़े रहना पड़ा।
पीड़ित के पिता मनपा आयुक्त थेे
राधारमण बताते हैं कि, उनके पिता सुखबीरसिंह सिरोही नागपुर मनपा के आयुक्त थे। वे खुद एमएसईबी में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर रह चुके हैं। आरोप है कि, पुलिस ने मदद करने या रिपोर्ट लेने की जगह उनसे कहा कि, अपनी बहन काे अनाथालय भेज दो या फिर सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरे लगाओ। उनका कहना है कि, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार बुर्जुग के मामले में भले गंभीर हो, लेकिन थाने में जाने के बाद मेरी तरह बुर्जुग को घंटों इंतजार करना कितना मुश्किल होता होगा, यह कहते हुए उनकी आंखें नम हो गईं।
मैं इस बारे में कल चेक करता हूं
प्रवीण पांडे, पुलिसनिरीक्षक, बजाज नगर थाना के मुताबिक इस बारे में मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है, इस मामले के बारे में मैं पता लगाने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा। कल चेक करता हूं।
Created On :   13 Feb 2023 7:28 PM IST