लापरवाही से फूटी पाइप लाइन, भाई-बहन की मौत

Helpless pipeline, brother-sister death
लापरवाही से फूटी पाइप लाइन, भाई-बहन की मौत
लापरवाही से फूटी पाइप लाइन, भाई-बहन की मौत

डिजिटल डेस्क,मुंबई. बांद्रा इलाके के बेहरामपाडा परिसर में जलापूर्ति करने वाली पाइप लाइन फूटने से भाई-बहन की मौत हो गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि इलाके की झुग्गी में रहने वाले प्रियंका डोईफोड़े और स्वपनिल डोईफोड़े (8 माह) की मौत हो गई। दरअसल बांद्रा टर्मिनल के पास इंदिरा गांधी पाइप लाइन को ठीक करने का काम चल रहा था।

इसके लिए पाइप लाइन से पानी का बहाव रोक दिया गया था। इसके चलते दूसरे पाइप पर दबाव बढ़ा और वह फट गया। 72 इंच के पाइप से निकला पानी झुग्गियों में घुस गया। जिसके तेज बहाव में प्रियंका व स्वपनिल बह गए। घटना की जानकारी लगते ही दमकल और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चों की तलाश की। इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Created On :   8 July 2017 12:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story