हाईकोर्ट की अपील नायलॉन मांजे से रहें सावधान

High Court appeals to be careful with nylon socks
हाईकोर्ट की अपील नायलॉन मांजे से रहें सावधान
नागपुर खंडपीठ हाईकोर्ट की अपील नायलॉन मांजे से रहें सावधान

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहरवासी अगले कुछ दिन घर से बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतें, क्योंकि 26 से 28 जनवरी के बीच छुट्टियां हैं। इस दौरान शहर में जम कर पतंगबाजी होगी, जिसमें नायलॉन मांजा के इस्तेमाल से इनकार नहीं किया जा सकता। सतर्कता बरतने की यह अपील स्वयं बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने की है। बुधवार को न्या. अतुल चांदुरकर और न्या.वृषाली जोशी की खंडपीठ ने भी प्रशासन को अगले कुछ दिनों तक सतर्कता बरतने का आदेश दिया है।  

वेद के परिवार को मुआवजा

बीते दिनों 10 वर्षीय बालक वेद कृष्णा शाहू (नि. मिसाल ले-आउट, जरीपटका) नायलॉन मांजे की चपेट में आ गया था। जख्मी बच्चे ने दम तोड़ दिया। बुधवार को जिलाधिकारी ने हाईकोर्ट में जानकारी दी कि राज्य सरकार ने राजीव गांधी विद्यार्थी दुर्घटना कल्याण योजना के तहत वेद की मां को 1.50 लाख रुपए का मुआवजा प्रदान किया है।

Created On :   27 Jan 2023 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story