- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- High Court has secured the order on the petitions filed for joining the PSC examination
दैनिक भास्कर हिंदी: PSC की मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए दायर याचिकाओं पर आदेश सुरक्षित

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। हाईकोर्ट ने PSC की मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए दायर याचिकाओं पर आदेश सुरक्षित कर लिया है। इसके पूर्व जस्टिस विजय शुक्ला की एकल बेंच ने लगभग एक घंटे तक याचिकाकर्ताओं का पक्ष सुना। गाडरवारा निवासी कृष्णनारायण वर्मा और लगभग 100 अन्य की ओर से दायर याचिकाओं में PSC की प्रांरभिक परीक्षा में हुई गड़बड़ी की वजह से लगभग 500 आवेदकों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिल चुकी है। गौरतलब है कि प्रारंभिक परीक्षा का पेपर हाने से लेकर रिजल्ट आने तक प्रश्न पत्र के संंबंध में परीक्षार्थी विभिन्न मंचों से अनियमितताओं की ओर ध्यान आकर्षित कराते रहे हैं। किसी भी स्थान पर उनकी सुनवाई न होने पर अंतत: उन्होंने अदालत की शरण ली ।
याचिकाकर्ताओं का कहना है कि मुख्य परीक्षा के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 मई थी। वे किसी कारणवश अंतिम तिथि के पहले न्यायालय में नहीं पहुंच पाए, इसलिए न्यायहित में उन्हें भी परीक्षा में शामिल होने की अंतरिम राहत प्रदान की जाए। याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन मामले में आदेश पारित किया है कि ऐसी परिस्स्थिति में एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया जाए। इसके बाद संशोधित मेरिट लिस्ट के आधार पर मुख्य परीक्षा कराई जाए।
अधिवक्ताओं ने बताया कि हाल ही में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने छग PSC के मामले में एक्सपर्ट कमेटी गठित करने और संशोधित मेरिट लिस्ट के आधार पर मुख्य परीक्षा कराने का आदेश जारी किया है। एकल बेंच को बताया गया कि हाईकोर्ट ने 25 मई को कमलदत्त शर्मा के मामले में पहला आदेश पारित किया था। अभी तक PSC ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया है। सुनवाई पूरी होने के बाद एकल बेंच ने आदेश सुरक्षित कर लिया है।गाडरवारा निवासी कृष्णनारायण वर्मा और लगभग 100 अन्य की ओर से दायर याचिकाओं में PSC की प्रांरभिक परीक्षा में हुई गड़बड़ी की वजह से लगभग 500 आवेदकों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिल चुकी है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।