इससे पहले कोर्ट को बताया गया कि पहले घोड़े की पीठ पर लाद कर सिलेंडर ले जाया जाता था, लेकिन अब घोड़े बूढ़े हो चुके हैं और अब उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसलिए घोड़ों से सिलेंडर की ढुलाई संभव नहीं है।
- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- High court suggests - use electric vehicles for transporting cooking gas in Matheran
दैनिक भास्कर हिंदी: हिल स्टेशन माथेरान में रसोई गैस ले जाने के लिए करें इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पर्यावरण के लिहाज से सवेंदनशील माने जानेवाले माथेरान में रसोई गैस ले जाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है।


पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आवश्यक चीजों की आपूर्ति के लिए टेम्पो सेवा शुरू करने को कहा था, लेकिन अब तक यह सेवा उपलब्ध नहीं हुई हैं। जिससे माथेरान में रहने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में माथेरान निवासी सुरेश नारायण ने याचिका दायर की है।

इस पहाड़ी पर्यटन स्थल पर वाहनों के इस्तेमाल पर है रोक
सरकारी वकील मनीष पाबले ने कहा कि जरुरी समान ले जाने के लिए ट्रेन सेवा की शुरूआत कर दी गई है। इसलिए टेम्पो सेवा को शुरु नहीं किया गया। एलपीजी सिलेंडर के विषय में निर्देश लेने के लिए थोड़ा समय दिया जाए।

वहीं रेलवे की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने कहा कि ट्रेन से एलपीजी सिलेंडर व ज्वलनशील पदार्थ ले जाने पर प्रतिबंध है। न्यायमूर्ति ए के मेनन ने मामले से जुड़े सभी पक्षों को सुनने के बाद कहा कि माथेरान के लोगों की समस्या को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन के विकल्प को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

इस तरह से न्यायमूर्ति ने एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति के लिए इलेक्ट्रिक वाहन की मदद लेने का सुझाव दिया।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हाईकोर्ट के फैसले से बाध्य होगा प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाई ओवर का टेण्डर
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: 8 जून से हाईकोर्ट में बढ़ेगी समयावधि, वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: हाईकोर्ट ने नहीं दी काउंटर से शऱाब बेचने की परमिशन
दैनिक भास्कर हिंदी: एयरपोर्ट विकास का ठेका रद्द,जीएमआर कंपनी ने ली हाईकोर्ट की शरण
दैनिक भास्कर हिंदी: बिना ना-नुकर के हर हाल में आकर जवाब दें चारों अफसर - हाईकोर्ट का निर्देश,