तेज रफ्तार भागती  मोटर साइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत

High-speed motorcycles face to face fierce confrontation
तेज रफ्तार भागती  मोटर साइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत
तेज रफ्तार भागती  मोटर साइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत


डिजिटल डेस्क पन्ना/सिमरिया। सिमरिया-दमोह-पन्ना राज्य मार्ग पर गैसाबाद और रैकरा के बीच आमने-सामने दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत हो गयी। भिड़ंत में दो बच्चों सहित सात लोगों के घायल हो गए। घायलों में दो व्यक्तियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना आज शाम  लगभग ५.३० बजे की है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह जिले के अपटा से बनौली की ओर जा रहे सोमचंद्र अहिरवार पिता कंच्छेदी अहिरवार उम्र 27 वर्ष, हक्की बाई पति सोमचंद्र अहिरवार उम्र 25 वर्ष, कुमार बबीता पिता सोमचंद्र अहिरवार उम्र 2 वर्ष तथा सोमचंद्र अहिरवार के साथ उसकी एक लगभग 2-3 माह की बेटी सभी निवासी बनौली एक वाहन से तथा दूसरे वाहन से बनौली एवं पगरा से तालगांव की ओर गयादीन अहिरवार पिता अष्टा अहिरवार, प्रेमलाल पिता बेरसिया अहिरवार, केवल अहिरवार पिता हक्का अहिरवार  मोटर साइकिल से अपने-अपने गनतव्य स्थल के लिये सड़क मार्ग से जा रहे थे तभी रैकरा के पास आमने सामने दोनों मोटर साइकिल भिड़ गयी, जिससे मोटर साईकिलो में सवार घायल हो गये।  सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमरिया लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों  जिला चिकित्सालय पन्ना  रेफर किया गया है। दुर्घटना में दो घायलों की स्थिति काफी गंभी बतायी जा रही है।

Created On :   21 Jan 2020 10:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story