काल बनकर आया ट्रक, बाइक सवार की मौके पर ही मौत

High speedy truck collided with bike, one death
काल बनकर आया ट्रक, बाइक सवार की मौके पर ही मौत
काल बनकर आया ट्रक, बाइक सवार की मौके पर ही मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पारसिवनी में एक व्यक्ति के लिए ट्रक काल बनकर सामने आ गया । घर से किसी काम से निकले शख्स को क्या पता था कि अब वह  मौत के आगोश में जाने वाला है।   दुपहिया वाहन पर सवार  व्यक्ति को गुरुवार की सुबह करीब 9:45 बजे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे इस व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मृतक का नाम छगन काले बताया  बताया जाता है । यह व्यक्ति गुरुवार की सुबह किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर निकला था घर से करीब 10 किलोमीटर दूर जाने के बाद यह दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें उसकी मौत हो गई ।

रास्ता रोको आंदोलन कर प्रदर्शन

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पारसिवनी तहसील के साहोली गांव के पास सिंगोली निवासी को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया। इस हादसे के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई । भीड़ ने रास्ता रोको आंदोलन शुरू कर दिया जिससे पारसिवनी मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस मार्ग पर इसके पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं । गुरुवार को छगन काले की मौत के बाद वहां जमा भीड़ ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया इस बारे में खापरखेड़ा पुलिस को पता चलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । बताया जाता है कि इस मार्ग पर ट्रकों सहित अन्य भारी वाहन की आवाजाही लगी रहती है क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि जिस तरह शहर में भारी वाहनों के आवागमन का समय निर्धारित किया गया है उसी तरह नागपुर ग्रामीण क्षेत्र में भी भारी वाहनों के आवागमन का समय निर्धारित किया जाना चाहिए इससे होने वाले सड़क हादसों पर रोक लग सकती है। लोगों ने मांग शुघ्र पूरी न होने पर उग्र आँदोलन की चेतावनी दी है। 

Created On :   25 July 2019 8:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story