सड़क के बीच झूल रहे हाई वोल्टेज तार, 12 घंटे सड़क पर ही अटका रहा हेवी ट्रक

High voltage wires swinging in the middle of the road
सड़क के बीच झूल रहे हाई वोल्टेज तार, 12 घंटे सड़क पर ही अटका रहा हेवी ट्रक
अनदेेखी सड़क के बीच झूल रहे हाई वोल्टेज तार, 12 घंटे सड़क पर ही अटका रहा हेवी ट्रक

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर-नागपुर हाई-वे पर स्थित इरई नदी पुल पर कोराडी से आने वाली हाई वाल्टेज तार झूल ने से इस मार्ग से निकलने वाले भारी वाहनों को काफी परेशानी आती है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसी बीच शनिवार को पुणे से रायपुर जाने वाला ट्रक करीब 12 घंटे से इसी रास्ते में खड़ा है, जिससे ट्रक ड्राइवरों ने बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जताते हुए उपाय योजना करने की मांग की है। चंद्रपुर-नागपुर हाई्-वे पर 24 घंटे हेवी कंटेनर वाहन यातायात करते हैं। इसमें छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, तामिलनाडु, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक आदि  प्रदेशों से भारी वाहनों आते रहते हंै। लेकिन इसी हाई-वे पर स्थित इरई नदी के पुल पर कोराड़ी से आने वाली हाई वोल्टेज तार लगभग 16 से 20 फीट की ऊंचाई पर झूल रही है। 
यदि इस मार्ग से यातायात करने वाले ड्राइवरों का ध्यान इस हाई वोल्टेज तार की ओर न जाए तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हेवी कंटेनर वाहन क्र. सीजी 07 बीए 5232 के चालक  गुरुबिन्दर सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि, हाई वोल्टेज तार की वजह से ट्रक करीब 12 घंटे से इसी रास्ते में खड़ा है। बताया जाता है कि, हाई वोल्टेज तार की ऊंचाई 40 फीट होनी चाहिए। लेकिन इस हाई-वे पर यह हाई वोल्टेज की तार केवल 16 से 20 फीट की ऊंचाई पर है, यह नियमों का उल्लंघन है। यदि  किसी चालक की नजर इस ओर नहीं गई तो बड़ा हादसा हो सकता है। इस ओर प्रशासन द्वारा ध्यान देने की आवश्यकता है। 

हाई वोल्टेज तार को ऊंचा करें

प्रह्लाद कामडी, कांग्रेस तहसील अध्यक्ष के मुताबिक इरई नदी पुल पर हाई वोल्टेज तार झूल रही है। जल्द से जल्द बिजली विभाग ने इस हाई वोल्टेज तार को ऊंचा कर सावधानी बरतनी चाहिए।
 

Created On :   30 Jan 2022 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story