हिंदू संगठनों को न मिले सभा करने का मौका, कई संगठनों ने मुंबई पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मानवाधिकार व कई धर्मनिरपेक्ष संगठनों ने मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर को पत्र लिखकर सकल हिंदू समाज को रविवार (5 फरवरी 2023) को सार्वजनिक सभा करने की अनुमति न देने की मांग की है। संगठनों के मुताबिक अतीत में सकल हिंदू समाज की बैठक में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरती भाषण दिए गए थे। इस बैठक में सकल हिंदू समाज के बैनर तले कई हिंदु संगठन शामिल हुए थे और नफरत फैलाने वाले भाषण दिए गए थे।
29 जनवरी 2023 को सकल हिंदू समाज की ओर से मुंबई में हिंदू जनाक्रोश मोर्चा निकाला गया था। जिसमें कई हिंदू संगठन शामिल हुए थे। इस दौरान सार्वजनिक तौर पर सौहार्द बिगाड़ने वाले भाषण दिए गए थे। ऐसे में सकल हिंदू समाज की बैठक को मंजूरी देना उचित नहीं होगा। इस संबंध में पुलिस आयुक्त को दिए गए पत्र में पीपुल यूनियन फॉर सीविल लिबर्टी, महाराष्ट्र फोरम ऑफ ऑप्रेसन ऑफ वूमेन, मौलाना आजाद विचार मंच, मजलिस,बांबे कैथलिक सभा सहित कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए है।
Created On :   5 Feb 2023 4:22 PM IST