हर्षोल्लास के साथ मनाई होली और धूलिवंदन, पारम्परिक ढंग से मनाया त्योहार

Holi and Dhulivandan celebrated with enthusiasm, festival celebrated in traditional way
हर्षोल्लास के साथ मनाई होली और धूलिवंदन, पारम्परिक ढंग से मनाया त्योहार
पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाई होली और धूलिवंदन, पारम्परिक ढंग से मनाया त्योहार

डिजिटल डेस्क, वाशिम. लगभग दो वर्ष बाद इसवर्ष बिना किसी प्रतिबंध के बुराई को भस्म कर अच्छाई के रंग बिखेरने, मस्ती, उमंग और उत्साह का त्योहार होली सोमवार 6 मार्च तथा धुलिवंदन मंगलवार 7 मार्च को वाशिम में भी पारम्पारिक हर्षोल्लास के मनाई गया । शहर से लेकर जिलेभर में सोमवार रात्री को होलिका दहन किया गया तो मंगलवार को एक-दूसरे पर रंग-गुलाल डालकर रंगोत्सव की बधाई दी गई । इस दौरान पुलिस का भी माकुल बंदोबस्त रहा । फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि पर होलिका दहन कर अगले दिन रंगों का त्योहार धुलिवंदन मनाया जाता है ।

सोमवार को पूर्णिमा पड़ने पर रात्री को जगह-जगह पर होलिका दहन किया गया । दहन के पूर्व महिलाओं ने होलिका की पूजा-अर्चना कर आरती उतारी । इस अवसर पर युवक मंडली ने भजन के साथही फिल्मी गीत गाकर खुशी का इज़हार किया और एक-दूसरे पर रंग-गुलाल ड़ाला । होली के पवन पर्व पर महिलाओं ने अपने-अपने घरों के सामने भी शाम को कंडो की होली जलाई । दहन के पूर्व होलिका को पुरणपोली का भोग लगाकर पूजा-अर्चना करते हुए आरती उतारी गई । सोमवार मध्यरात्रि को तेज़ हवाओं और बिजली की गड़गड़ाहट के साथ शहर में बेमौसम बरसात भी हुई, जिससे मौसम का मिज़ाज ठंडा हो गया । लेकिन दूसरे दिन मंगलवार को मौसम साफ रहने से धुलिवंदन उत्साहपूर्वक मनाई गई । धुलिवंदन पर बड़ी सुबह से ही छोटे-छोटे बच्चो के अलावा नवयुवकों की टोलियां सड़कों पर निकल आई और एक-दूसरे पर रंग-गुलाल ड़ालकर मौजमस्ती करती देखी गई । इस अवसर पर शासन-प्रशासन की ओर से भले ही देशी-विदेशी शराब दुकानें बंद रखी गई लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर मदहोश होकर बड़े-बुज़ुर्गों के साथही युवाओं की टोलियां भी रंग खेलती नज़र आई । उधर होली के पावन पर्व पर शहरभर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा । जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में शहर समेत जिलेभर में सभी धार्मिक स्थलों के साथही संवेदनशील क्षेत्रो में बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात था । शहर में थानेदार रफिक शेख अपने अधीनस्थ आला अफसरों के साथ मुस्तैद नज़र आए ।

श्मशान में भी होलिकोत्सव

सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रेसर रहनेवाले संकल्प मल्टिपर्पज फाउंडेशन की ओर से इसवर्ष भी सोमवार 6 मार्च की शाम 5 बजे स्थानीय मोक्षधाम श्मशानभूमि मे स्मशान होलिकोत्सव उपक्रम मनाया गया । इस होलिकोत्सव में गुटखा, बिडी, सिगारेट, तंबाकू, शराब, प्लास्टिक थैलियां, गाजर घांस आदि वस्तूओं की होली जलाई जाती है । इस वर्ष उपक्रम का 17वां वर्ष था । सर्वप्रथम सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्मशान परिसर झाडू और खराटे से स्वच्छ किया । लगभग 2 घंटे तक स्वच्छता अभियान चलाया गया और बाद में गुटखा, बिडी, सिगारेट, तंबाकू, शराब, प्लास्टिक कैरीबैग, गाजर घांस आदि वस्तुओं की होली जलाई गई ।

Created On :   9 March 2023 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story