ममता बनर्जी को अहिल्या बाई बताने पर नाराज हुआ होलकर परिवार, भूषणसिंह राजे ने सीएम को लिखा पत्र

Holkar family has expressed displeasure on comparing Mamata to Ahilya bai
ममता बनर्जी को अहिल्या बाई बताने पर नाराज हुआ होलकर परिवार, भूषणसिंह राजे ने सीएम को लिखा पत्र
ममता बनर्जी को अहिल्या बाई बताने पर नाराज हुआ होलकर परिवार, भूषणसिंह राजे ने सीएम को लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत के पार्टी के मुखपत्र सामना में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होलकर से करने पर होलकर परिवार के भूषणसिंह राजे होलकर ने नाराजगी जताई है। भूषणसिंह राजे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर बनर्जी की अहिल्याबाई से तुलना करने पर निंदा की है। उन्होंने कहा कि राजनीति के लिए एक-दूसरे पर खुशी से कीचड़ उछालिए। लेकिन यदि राष्ट्र पुरुषों से तुलना कोई वर्तमान नेताओं से कर रहा होगा, तो बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। भूषणसिंह राजे ने कहा कि अहिल्याबाई की तुलना राजनीतिक द्वेष के चलते अपने लोगों पर अत्याचार करने वाली एक नेता से कभी नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि राऊत ने शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के साप्ताहिक स्तंभ में जिस प्रकार से बनर्जी की तुलना अहिल्याबाई से की है, उससे उनके वैचारिक स्तर का पता चलता है। इससे पहले बीते रविवार को राऊत ने सामना में बनर्जी की तुलना अहिल्याबाई से करते हुए उन्होंने लिखा था कि बनर्जी की विधानसभा चुनाव की लड़ाई की तुलना अहिल्याबाई की लड़ाई से करनी पड़ेगी। होलकर की गद्दी का वारिस नहीं होने के कारण अहिल्याबाई ने खुद राजपाट अपने हाथ में लिया था। अहिल्याबाई के सामने कोई टिक नहीं सका था। 
 

Created On :   12 May 2021 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story