शौंक बड़ी चीज! शराब दुकानों पर लगा मजमा, राशन दुकानों पर सन्नाटा

Home delivery of liquor started in Maharashtra
शौंक बड़ी चीज! शराब दुकानों पर लगा मजमा, राशन दुकानों पर सन्नाटा
शौंक बड़ी चीज! शराब दुकानों पर लगा मजमा, राशन दुकानों पर सन्नाटा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ग्रामीण इलाकों में शराब दुकानें खुल गई। देखा जाए तो इस दौरान शराब के शौकीनों की लंबी कतारें नजर आईं, तो वहीं दूसरी तरफ किराना दुकानों पर वीरानगी सी छाई दिखी। जिलाधिकारी कार्यालय और राज्य उत्पादन शुल्क विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद बंद शराब दुकानों के शटर शुक्रवार को खुल गए, जब्कि शहरी इलाकों की दुकानें बंद ही रहीं, क्योंकि शहरी इलाकों में ऑनलाइन और होम डिलेवरी के माध्यम से ही शराब बुलाई जा सकती है। बात ग्रामीण इलाकों की करें, तो शराब दुकानें खुलते ही कामठी के नया पुलिस थाने के सामने वाइन शॉप पर दोनों ओर लोगों की लंबी कतारें देखी गईं। कुछ दुकानों पर तो सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी। 

Created On :   15 May 2020 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story