दैनिक भास्कर हिंदी: गृहमंत्री राजनाथ ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया छलावा, बोले- मोदी ने मनवाया लोहा

April 9th, 2019

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के घोषणापत्र को छलावा बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मती मारी जा चुकी है। गरीबों को सालाना 72 हजार रुपए देने की योजना मात्र आश्वासन ही है। राजनाथ ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में भारत दुनिया के ताकतवर देशों में शुमार हुआ है। पाकिस्तान को एयर स्ट्राईक और सर्जिकल स्ट्राईक के माध्यम से करारा जवाब देने की क्षमता केवल मोदी सरकार में ही थी।