सिलेंडर में ब्लास्ट से गृहस्थी तबाह, बेटी की शादी का सामान भी जला
डिजिटल डेस्क,सतना। धारकुंडी थाना क्षेत्र के सिरवारी गांव में बीते दिन गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से घर में आग लग गई, जिससे गृहस्थी का पूरा सामान नष्ट हो गया। पुलिस ने बताया कि गोरेलाल पुत्र वशिष्ट कोरी के घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में लीकेज से आग लग गई। यह देखकर घर के लोग बाहर की तरफ भाग निकले, तभी जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गया, जिससे कच्चे मकान का छप्पर उड़ गया और आग लग गई, धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई। गोरेलाल और उसके परिजनों की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।
संकट में फंसा परिवार
काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पा लिया गया, मगर तब तक कपड़े, बर्तन, अनाज समेत जरूरी सामान जल चुका था। परिवार का एक सदस्य जख्मी भी हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया गया है कि 10 मई को बेटी की शादी होनी है, जिसके लिए आभूषण समेत काफी चीजें खरीद ली गईं थीं। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का सामान भी मिला था, लेकिन इस घटना में सबकुछ नष्ट हो गया, जिससे अब पीडि़त परिवार गहरे संकट में आ गया है।
Created On :   10 April 2023 3:48 PM IST