चलें तो भीड़ से भिड़ंत, ठहरें तो जहरीली हवा मारे

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मनपा प्रशासन के विविध अभियान में शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में शहरवासी अपना योगदान दे रहे हैं। दूसरी तरफ अतिक्रमणकारियों के चलते शहर का चेहरा बिगड़ता जा रहा है। अकेले इतवारी में 15 से अधिक ऐसे मार्ग हैं, जहां से गुजरना लोगों के लिए मुश्किल हो चुका है। नागपुर महानगर पालिका का अतिक्रमण विभाग कभी-कभार ही यहां पहुंचता है। एक दिन कुछ लोगों पर कार्रवाई होती भी है, तो अगले दिन हालात ज्यों के त्यों हो जाते हैं। यातायात विभाग के वाहन कभी-कभी यहां से गुजरते हैं। अनाउंसमेंट कर थोड़ा रास्ता कर देते हैं। उनके जाने के बाद अतिक्रमणकारी फिर से डट जाते हैं। नियमित कार्रवाई नहीं किए जाने से स्थायी हल नहीं निकल पा रहा है। सर्राफा बाजार से शहीद चौक, पोस्ट ऑफिस के सामने धारस्कर रोड, गांधीबाग नंगा पुतला और आसपास के सारे रास्ते आम लोगों की आवाजाही लायक नहीं रहे हैं।
5 फरवरी रविवार को इतवारी के नंगा पुतला परिसर में बड़ा हादसा टल गया। शाम को नाश्ते के एक ठेले को अचानक आग लगी। भगदड़ मची। जहां आग लगी थी, वहां एक सिलेंडर था। वहीं पर सटकर बिजली का ट्रांसफॉर्मर है। आग वहां तक नहीं पहुंचने से राहत मिली। बावजूद यहां के ठेले वालों पर कोई असर नहीं हुआ है। अब भी उनका काम ज्यों का त्यों चल रहा है। जिस स्थान पर आग लगी थी, उसके आस-पास 30 से अधिक नाश्ते के ठेले लगते हैं। हरेक के पास सिलेंडर होता है। यहां के सारे फुटपाथ पर उनका कब्जा हो चुका है। ग्राहकों के वाहन सड़कों पर रहते हैं। शाम 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक यही हाल रहता है। यहां से चंद कदमों की दूरी पर तहसील पुलिस थाना है। पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी दिन-रात यहां का दृश्य देखते हैं। कभी-कभार यातायात पुलिस कर्मी भी तैनात होते है। नजदीक ही पुलिस क्वार्टर है। सभी हालात से वाकिफ हैं। सारा यातायात अस्त-व्यस्त रहने के बावजूद अतिक्रमणकारियों को हटाया नहीं जाता। सर्राफा बाजार से लेकर शहीद चौक तक यही हाल होता है।
इतवारी की हकीकत भयावह होती जा रही
3000 से अधिक व्यवसायी पहुंचते हैं हर रोज पूरे विदर्भ से होलसेल खरीदारी करने।
1000 से अधिक व्यवसायी पूरे जिले से यहां आते हैं होलसेल खरीदारी करने के लिए।
250 से अधिक भारी वाहन आयात माल पहुंचाने के लिए यहां हर रोज आवाजाही करते हैं।
1000 से अधिक मालवाहक स्थानीय स्तर पर यहां से वहां दिन भर आवाजाही करते हैं।
1000 से अधिक की संख्या में ऑटो व ई-रिक्शा वाले भी यहां से आवाजाही करते हैं।
1.50 लाख से अधिक मध्य नागपुर के निवासी क्षेत्रों से लोग यहां से आना-जाना करते हैं।
मुख्य मार्ग, जो अतिक्रमण की चपेट में हैं
1. चिटणवीस पार्क से गोलीबार चौक : इस मार्ग पर फुटपाथ पूरी तरह से गायब हो चुके हैं। दुकानदारों ने दोनों ओर के फुटपाथों पर अतिक्रमण कर लिया है। कहीं वाहन बेचने वालों ने तो कहीं खान-पान की सामग्री बेचने वालों ने अतिक्रमण कर रखा है। अग्रसेन चौक से आगे घरेलू सामान व सैनिटरी के सामान बेचने वालों का अतिक्रमण है। डागा हॉस्पिटल के आगे इलेक्ट्रिकल्स सामग्री समेत अन्य सामान बेचने वालों ने अतिक्रमण कर रखा है। 8 से 10 फीट चौड़े फुटपाथ को दुकानदार अपनी निजी संपत्ति के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद उनके वाहन खड़े रहते हैं। इस तरह 40 फीट का रोड दोनों ओर से कम होकर 20 या 25 फीट का ही रह जाता है। इस चक्कर में हर रोज सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जाम लगा रहता है। यहीं पर महिलाओं के लिए बना सबसे बड़ा सरकारी डागा अस्पताल है।
2. हैंडलूम मार्केट से सर्राफा बाजार के मा. मु. खुले चौक : इस मार्ग पर दिन भर अतिक्रमण लगा रहता है। 30 से अधिक खानपान के ठेले, दुकानदारों की सामग्री, ग्राहकों की भीड़, ट्रांसपोर्ट के छोटे व भारी वाहनों की बेतरतीब आवाजाही आदि। बरसों हो गए इस मार्ग के फुटपाथ गायब हो चुके हैं। इस परिसर में अनेक सरकारी व गैर-सरकारी बैंकों के कार्यालय हैं। इसके अलावा समाज भवन बने हैं। अतिक्रमणकारियों के चलते रास्ते संकरे हो चुके हैं। आवाजाही करना मुश्किल हो चुका है।
3. गांधी पुतला चौक से शहीद चौक
4. शहीद चौक से अनाज बाजार चौक
5. शहीद चौक से तीन नल चाैक
6. नंगा पुतला चौक से तीन नल चौक
7. तीन नल चौक से भारत माता चौक
8. किराना ओली से मस्कासाथ चौक
9. चूना ओली से मस्कासाथ चौक
10. तबला मार्केट से मारवाड़ी चौक
11. भारत माता चौक से पुरानी रेशम ओली व लोहा ओली
12. पोस्ट ऑफिस से धारस्कर रोड व पुराना भंडारा रोड
13. धारस्कर रोड से खापरेपुरा व आगे तीन नल चौक।
कार्रवाई तेज की जाएगी
राधाकृष्णन बी. , मनपा आयुक्त व प्रशासक के मुताबिक मनपा द्वारा नियमित कार्रवाई होती है। लोग वहां खरीदारी के लिए जाते हैं। इसलिए उनको बढ़ावा मिलता है। अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए लोगों को जागरुक रहना चाहिए। हम अपनी कार्रवाई और तेज करने के लिए उचित कदम उठाएंगे।
संयुक्त अभियान चलाएंगे
चेतना तिडके, पुलिस उपायुक्त (यातायात) के मुताबिक इतवारी क्षेत्र में नियमित कार्रवाई होती रहती है। आगे भी कार्रवाई की जाएगी। जब भी सूचना मिलती है, दल पहुंच कर स्थिति नियंत्रित करता है। महानगर पालिका के साथ मिलकर वहां संयुक्त अभियान चलाने का प्रयास किया जाएगा।
Created On :   13 Feb 2023 6:32 PM IST