- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हावडा मेल हादसा : इंजन में आग और...
हावडा मेल हादसा : इंजन में आग और लोको पायलट की मौत को लेकर जांच समिति गठित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रविवार को हावडा मेल के इंजन में आग लगने से लोको पायलेट की मौत के मामले को गंभीरता से लेकर जांच समिति गठित की गई है। जिसमें इलेक्ट्रिक, सेफ्टी और आरपीएफ के सदस्य शामिल हैं। जो घटनास्थल, इंजन और संबंधित कर्मचारियों की जांच पड़ताल कर आग लगने का कारण डीआरएम के सामने पेश करेंगे। ट्रेन नंबर 12810 मुंबई मेल हावडा से नागपुर होकर जा रही थी। 4.55 बजे मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत धामनगांव रेलवे स्टेशन के पास अचानक इंजन में आग लग गई।
लोको पायलेट की मौत
आग लगते ही लोको पायलेट इंजन से कूद पड़ा था। तो दूसरे ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेन्सी ब्रेक लगा दी थी। छलांग लगाने वाले पायलेट की मौत हो गई। प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण बताया जा रहा है। लेकिन अब तक मुख्य वजह का पता नहीं चल सका है। ऐसे में घटना के बाद ही मध्य रेलवे नागपुर मंडल के रेल मंडल प्रबंधक के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर जांच रिपोर्ट मांगी है।
Created On :   7 May 2018 5:32 PM IST