सौ चिकित्सक साहित्यकारों को देंगे स्वास्थ्य सेवा

डिजिटल डेस्क, वर्धा. साहित्य का कुंभ मेला कहे जा रहे अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में है। तीन दिवसीय साहित्य सम्मेलन का आगाज 3 फरवरी से होने जा रहा है। इस साहित्य सम्मेलन में लाखों की संख्या में श्रोता, साहित्यकारों के शामिल होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए आयोजन में किसी तरह की कमी न रहे इस उद्देश्य से हर तरह की व्यवस्था पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है। इसी के तहत साहित्य सम्मेलन के लिए 100 चिकित्सकों की टीम भी तैयार की गई है जो साहित्यकारों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेंगे। वर्धा शहर में 53 वर्ष के बाद 96वां अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन हो रहा है। सम्मेलन को यादगार बनाने का प्रयास आयोजकों की ओर से किया जा रहा है। वर्धा शहर के स्वावलंबी स्कूल के मैदान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी साहित्य नगरी में 3 से 5 फरवरी के बीच सम्मेलन होनेवाला है। इस तीन दिवसीय विचारों के कुंभमेले में लाखों श्रोताओं के उपस्थित रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। उनके स्वास्थ की देखभाल के लिए सेवाग्राम स्थित कस्तूरबा गांधी अस्पताल, सावंगी के आचार्य विनोबा भावे अस्पताल, जिला शासकीय अस्पताल समेत इंडियन मेडिकल असोसिएशन के जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टर 24 घंटे तैनात रहेंगे। तीन दिन स्वास्थ विभाग की दो टीमें प्राथमिक उपचार के लिए तैनात रहेंगी। रहने के लिए जगह के साथ ही सम्मेलन स्थल पर डॉक्टर उपकरणों के साथ तैनात रहकर अतिथियों के साथ साहित्यकारों के स्वास्थ की देखभाल करेंगे। सावंगी अस्पताल की टीम, एम्बुलेंस व आवश्यक उपकरणों को तैनात किया जाएगा। । सेवा देनेवाले डॉक्टरों के मोबाइल क्रमांक सम्मेलन स्थल पर ही उपलब्ध रहेंगे। आवश्यकता पड़ने पर उनसे संपर्क करने का आह्वान आयोजकों ने किया है।
Created On :   1 Feb 2023 7:16 PM IST