कामठी में मिले 1 किलो के सैकड़ों खाली पैकेट, राशन दुकान से खरीदकर खाली करने के बाद फेंकने की आशंका

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सरकारी अनाज की कालाबाजारी होने की खबरें अक्सर आती रहती हैं, लेकिन अब राशन दुकान में गरीबों के लिए अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत मिलने वाले एक किग्रा के शक्कर के पैकेट की भी कालाबाजारी होने लगी है। कामठी के जुनी ओली हमालपुरा इलाके में शुक्रवार को स्थानीय नागरिकों को राशन अनाज की दुकानों से मिलने वाली 1 किलोग्राम शक्कर के सैकड़ों खाली पैकेट फेंके हुए मिले। स्थानीय नागरिकों ने इसकी जानकारी तहसीलदार अक्षय पोयाम, एसडीओ श्याम मदनुकर और जुना कामठी के थानेदार राहुल शिरे को दी है। नागरिकों का आरोप है कि जिस तरह से राशन की दुकानों से मिलने वाले गेहूं और चावल की कालाबाजारी हो रही है, उसी तरह से अब शक्कर की भी कालाबाजारी हो रही है। इतनी बड़ी मात्रा में शक्कर के खाली पैकेट मिलने से नागरिकों ने आशंका जताई है कि यह किसी व्यापारी की करतूत हो सकती है, जिसने राशन दुकानदार के साथ सांठगांठ करके शक्कर के पैकेट खरीदे और उन पैकेटों को खाली करके कचरे की ढेर के पास फेंक दिया, जहां सुअरों का झुंड घूमते रहता है। ये पैकेट सुअरों की पहुंच में आने से पहले नागरिकों ने देखा और स्थानीय प्रशासन को सूचित किया।
अधिकारी को दी जानकारी
राहुल शिरे, थानेदार, जुनी कामठी थाना के मुताबिक राशन दुकान में मिलने वाली एक किलो की शक्कर के खाली पैकेटों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बारे में तहसील आपूर्ति अधिकारी को जानकारी दे दी गई है।
Created On :   17 July 2022 5:09 PM IST