- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- कैन्सर और दंत चिकित्सा शिविर का...
कैन्सर और दंत चिकित्सा शिविर का सैकड़ों मरीजों ने उठाया लाभ
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. दिशा संस्था गोंदिया की ओर से दुर्गम आदिवासी बहुल एवं नक्सल प्रभावित सालेकसा तहसील के दरेकसा में स्थित दिशा आरोग्य कुटीर में नि:शुल्क वार्षिक कैन्सर रोग जांच एवं विशेष दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। इस शिविर में कैन्सर के कुल 128 मरीजों की जांच की गई। जबकि कुल 25 मरीजों के दांतों की जांच एवं उपचार किया गया। शिविर में नागपुर से आई डा. रोहिणी पाटील, गोंदिया के रिलायंस कैन्सर हॉस्पिटल के डा. सौरभ मेश्राम ने कैन्सर के संदिग्ध मरीजों की एवंं डा. जुबेर रसुल ने दांत के मरीजों की जांच कर उपचार किया। इस शिविर में मरीजों की जांच के लिए सावंगी मेघे के विनोबा भावे मेडिकल कॉलेज के डिजीटल मेमोग्राफी युनिट एवं महिलाओं की जांच के लिए विशेष वाहन लाया गया था।
संस्थाध्यक्ष डा. देवाशिष चटर्जी ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले 20 वर्षों से लगातार प्रतिवर्ष यह शिविर आयोजित किया जाता है। शिविर का उद्देश्य कैन्सर के प्रति नागरिकों में जागरूकता निर्माण करने, उसका निदान करने एवं जल्द उपचार करना है, ताकि मरीजों को समय पर बीमारी का पता चलने से उसका सही उपचार हो सके।
शिविर में महिलाओं को स्तन कैन्सर की जांच स्वयं कैसे की जा सकती है इसके विषय में भी मार्गदर्शन किया गया। शिविर मंे आए सभी मरीजों को संस्था की ओर से पोष्टिक आहार एवं शीतपेय उपलब्ध कराया गया। शिविर की सफलता के लिए दिशा संस्था के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों ने अथक प्रयास किया।
Created On :   29 March 2022 7:25 PM IST