पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे

Husband reached the police station after killing his wife
पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे
नागपुर पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी हत्या के बाद पति थाने पहुंचा। हत्या की यह वारदात बुधवार की शाम कलमना थाना क्षेत्र में हुई। पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते हत्या किए जाने की चर्चा है। घटना की सूचना मिलते ही आला पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है, मिनीमाता नगर निवासी मृतका ललिता भारद्वाज (38) है। आरोपी पति अमर विजय भारद्वाज (50) है। उन्हें दो बच्ची है। अमर सब्जी विक्रेता है, जबकि ललिता ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। ब्यूटी पार्लर में नौकरी करने से दिन भर वह घर से बाहर रहती थी। कभी बाहर का आॅर्डर रहा तो उसे बाहर भी जाना पड़ता था, लेकिन यह सब अमर को पसंद नहीं था। उसे लगता था कि इस काम की आड़ में वह िकसी से िमलने जाती है। इस कारण वह पत्नी पर यह काम छोड़ने के लिए दबाव बना रहा था, जबकि इससे घर खर्च चलने के कारण ललिता अपना काम नहीं छोड़ना चाहती थी। इस बात को लेकर उनमें कई बार विवाद हुए। कुछ लोगों की मदद से इस मसले को हल करने का प्रयास िकया गया, लेकिन मामला सुलझने की बजाय उलझता ही गया, जिससे दोनों ने अलग रहने का फैसला िकया। एक ही मकान में दोनों अलग-अलग रहने लगे थे। बच्चियों के साथ ललिता ऊपरी माले पर रह रही थी, जबकि अमर तल माले पर रहता था। 

बुधवार को ललिता बाहर गई हुई थी। शाम 4 बजे घर लौटी तो अमर ने उसे आवाज देकर कमरे में बुलाया। चरित्र पर संदेह को लेकर फिर से उनमें विवाद हो गया। तैश में आकर अमर ने हथौड़े से ललिता के सिर पर वार िकए, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान ललिता की बेटियां घर में ऊपरी माले पर थीं। मां की चीख-पुकार सुनकर वह और आस-पड़ोस के लोग आए तब तक बहुत देर हो चुकी थी। खून से सनी हालत में ललिता का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। 

इस बीच पत्नी की हत्या करने के बाद अमर कलमना थाने पहुंचा। प्रकरण की जानकारी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को दी। इससे पुलिस महकमे में हलचल मच गई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनोद पाटील आला अधिकारियों के साथ सह दल-बल मौके पर पहुंचे। प्रकरण दर्ज कर अमर को गिरफ्तार िकया गया है। 

Created On :   9 March 2023 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story