अजित पवार बोले - मैं भी सीधे अधिकारियों को फोन करता हं, मगर बातचीत का वीडियो नहीं बनवाता

I also call the officials directly, but do not get the video of the conversation made - Pawar
अजित पवार बोले - मैं भी सीधे अधिकारियों को फोन करता हं, मगर बातचीत का वीडियो नहीं बनवाता
निशाना अजित पवार बोले - मैं भी सीधे अधिकारियों को फोन करता हं, मगर बातचीत का वीडियो नहीं बनवाता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कैमरा चालू करवाकर जिलाधिकारियों से बातचीत करने को लेकर कटाक्ष किया है। रविवार को पुणे में अजित ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग मेरे काम के तरीके को अच्छे से जानते हैं। मेरे सामने यदि कोई काम लेकर आता तो मैं सीधे संबंधित अधिकारियों को फोन लगातर बात करता हूं। लेकिन उस समय मैं फोन पर बात करते समय कैमरा चालू करवाकर उसका वीडियो नहीं बनवता हूं। इसके पहले शनिवार को मुख्यमंत्री ने दिल्ली दौरे के दौरान हिंगोली के जिलाधिकारी को फोन करके बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली थी। फिर मुख्यमंत्री ने अमरावती की जिलाधिकारी को मेलघाट में दूषित पानी से बीमार हुए लोगों की हालत जानने के लिए फोन लगाया था। मुख्यमंत्री के दोनों जिलों के जिलाधिकारी से बातचीत के दौरान का वीडियो बनाया गया था। जिसको बाद में मीडिया से साझा किया गया था। मुख्यमंत्री का अधिकारियों से बातचीत का दोनों वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ है। जिसके बाद अब विपक्ष के नेता अजित ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया है। 

Created On :   10 July 2022 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story