अजित पवार बोले- मैंने नाशिक सीट पर कांग्रेस को अधिकृत डमी उम्मीदवार उतारने की दी थी सलाह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने कहा कि मुझे नाशिक सीट पर कांग्रेस के सत्यजीत तांबे के बगावत की भनक पहले ही लग गई थी। इसलिए मैंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को नाशिक सीट पर अधिकृत रूप से कांग्रेस का डमी उम्मीदवार का नामांकन भरने की सलाह दी थी। मंगलवार को प्रदेश राकांपा कार्यालय में अजित ने कहा कि मुझे सत्यजीत के बगावत के बारे में थोड़ी भनक पहले ही लग गई थी। जिसके बाद मैंने सत्यजीत के मामा तथा कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता बालासाहेब थोरात को सावधानी बरतने को कहा था। मैंने उन्हें कांग्रेस का एक अधिकृत डमी उम्मीदवार का नामांकन भरने की सलाह दी थी। अजित ने कहा कि नाशिक सीट पर सत्यजीत के बगावत के बाद शिवसेना ने निर्दलीय प्रत्याशी शुभांगी पाटील को समर्थन दिया है। लेकिन राकांपा शुभांगी को समर्थन देने के बारे में बुधवार को अंतिम फैसला लेगी। दूसरी ओर बुलढाणा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भी कहा कि शुभांगी के समर्थन को लेकर बुधवार को ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।
इसके बाद महाविकास आघाड़ी की ओर से समर्थन देने के बारे में अधिकृत घोषणा की जाएगी। इस बीच मंगलवार को बुलढाणा में शिवसेना समर्थित उम्मीदवार शुभांगी ने पटोले से मुलाकात की है। पटोले से नाशिक सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश पवार भी मिले हैं। इसके बाद शुभांगी ने कहा कि मैंने शिवसेना और कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की है। मैं राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील से भी मुलाकात करूंगी। मुझे विश्वास है कि विपक्ष के नेता अजित भी मुझे आशीर्वाद देंगे।
Created On :   17 Jan 2023 8:47 PM IST