पहली डोज के बाद अगर कोरोना पॉजिटिव हुए तो निगेटिव रिपोर्ट के 14 दिन बाद लगेगा सेकेंड डोज

If corona becomes positive after first dose then second dose will take 14 days after negative report
पहली डोज के बाद अगर कोरोना पॉजिटिव हुए तो निगेटिव रिपोर्ट के 14 दिन बाद लगेगा सेकेंड डोज
पहली डोज के बाद अगर कोरोना पॉजिटिव हुए तो निगेटिव रिपोर्ट के 14 दिन बाद लगेगा सेकेंड डोज

वैक्सीनेशन के मामले में बढ़ा कंफ्यूजन, आई नई गाइडलाइन
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
पेशे से अधिवक्ता मनोज कुमार ने पहला डोज लगवाया और एक हफ्ते बाद कोविड पॉजिटिव हो गए। उनके जेहन में एक सवाल है कि अगली डोज का क्या होगा? इसी तरह फाइनल ईयर स्टूडेंट दोनों डोज लेने के 15 दिन बाद संक्रमित हो गए। उनके मन में कुछ अलग सवाल है, क्या फिर डोज लेने होंगे। इस तरह की तमाम आशंकाएँ हैं जो वैक्सीनेशन के बाद उठने लगी हैं। भारत सरकार के को-विन पोर्टल पर जब संपर्क किया गया तो विशेषज्ञों ने हर एक शंका का समाधान किया। उनका कहना रहा पॉजिटिव आने पर एंटीबॉडी डेवलप होती है, लिहाजा सेकेंड डोज के लिए कुछ ज्यादा समय रूका जा सकता है। कम से कम 14 दिन बाद वैक्सीन लगवानी चाहिए। हाल फिलहाल दो तरह की वैक्सीन है, दोनों की वैक्सीनेशन शैड्यूलिंग अलग-अलग है, लेकिन संक्रमण बढऩे और वैक्सीन का पहला-दूसरा डोज लेने के बाद पॉजिटिव होने के बाद इस शैड्यूल पर भी फर्क पड़ रहा है। 
पहले डोज के बाद अगर पॉजिटिव? 6 पहले डोज के बाद और दूसरे डोज से पहले अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाती है तो वैक्सीनेशन नहीं कराना चाहिए। प्रोटोकॉल और ट्रीटमेंट पूरा होने के बाद निगेटिव रिपोर्ट के 14 दिनों बाद ही दूसरा डोज लगवाया जाना चाहिए। वह भी तब जब हल्का बुखार, हरारत, अत्यधिक कमजोरी जैसे लक्षण न होने पर। दूसरी डोज के बाद संक्रमित होने पर.? 6 दूसरी डोज लगने के बाद भी अगर कोई पॉजिटिव हो जाता है तब भी चिकित्सक की सलाह के मुताबिक उपचार कराना चाहिए। वैक्सीनेशन के डोजेस संक्रमित के भीतर एंटी बॉडी डेवलप करने में मददगार साबित होते हैं।

 

Created On :   24 April 2021 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story