- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- पुलिस अधिकारी व कर्मी तुरंत...
पुलिस अधिकारी व कर्मी तुरंत बंदोबस्त पर तैनात न हुए तो होंगे निलंबित
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले में जिला परिषद, पंचायत समिति, नगर पंचायत के चुनावों के मद्देनजर जिले में शांति व सुव्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस विभाग की ओर से गोंदिया शहर सहित जिलेभर में पुलिस का पुख्ता बंदोबस्त तैनात किया गया है। इस बीच पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा रविवार, 5 दिसंबर को विभाग के प्रमुख अधिकारी तथा थाना प्रभारियों को तत्काल तैनाती संबंधी आदेश जारी करने से पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा है। जारी आदेश में संबंधित थानों में कार्यरत अधिकारी व पुलिस कर्मचाियों द्वारा तत्काल तैनात नहीं होने पर संबंधितों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने की कड़ी हिदायत दी गई है। उल्लेखनीय है कि, जिले के अपर पुलिस अधीक्षक, गोंदिया कैम्प देवरी तथा जिले के सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी, थानेदार, शाखा प्रमुख, प्रभारी अधिकारी सशस्त्र दूरक्षेत्र के प्रभारी अधिकारी सी-60 आरक्षित पुलिस निरीक्षक पुलिस मुख्यालय गोंदिया, पुलिस उपमुख्यालय देवरी, यातायात परिवहन विभाग प्रमुखों को दिए गए है। उक्त आदेशों के तहत संबंधित थानों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों को तैनात रहना है। वहीं आदेशों का उल्लंघन किए जाने पर उन पर निलंबन की कारवाई की जाएगी।
Created On :   7 Dec 2021 6:58 PM IST