अभियान चला तो एक दिन में ही लगे 42 हजार से ज्यादा बूस्टर डोज

बूस्टर डोज लगवाने स्वास्थ्य विभाग ने चलाया अभियान अभियान चला तो एक दिन में ही लगे 42 हजार से ज्यादा बूस्टर डोज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत यूँ तो पहले ही हो गई थी, लेकिन अपेक्षाकृत कम ही लोग तीसरा डोज लगवाने में रुचि दिखा रहे थे। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अभियान चलाया तो लोगों ने बूस्टर डोज लगवाने में रुचि दिखाई और 42 हजार से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया। रात्रि 8 बजे तक हुई डाटा एंट्री में 300 केंद्रों पर 42 हजार 328 व्यक्तियों के टीका लगवाने की बात सामने आई। बता दें कि कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव का बुधवार को पहला जन-महाअभियान जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ आयोजित किया गया। प्रशासन द्वारा करीब डेढ़ लाख व्यक्तियों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया था, हालाँकि लक्ष्य पूरा नहीं हो सका।
ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा टीकाकरण
बुधवार को चले अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों में शहर के मुकाबले ज्यादा टीके लगे। ग्रामीण क्षेत्रों में 190 पर 30 हजार 623 व्यक्तियों ने बूस्टर डोज लगवाई, वहीं शहरी क्षेत्रों में 110 केंद्रों पर 11 हजार 705 लोग टीका लगवाने पहुँचे। टीकाकरण सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चला।
शासकीय कार्यालयों-सामाजिक संस्थाओं में टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग ने निरंतर टीकाकरण कर रहे स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा शासकीय कार्यालयों, सामाजिक संस्थाओं में भी शिविर आयोजित कर बूस्टर डोज लगाई।
दत्त भजन मंडल द्वारा दत्त मंदिर में बड़ेरिया मेट्रो प्राइम अस्पताल के सहयोग से टीकाकरण शिविर आयोजित हुआ, जिसमें 450 टीके लगाए गए। शिविर का शुभारंभ पूर्व महापौर सदानंद गोडबोले एवं स्वाति गोडबोले, अस्पताल के एमडी राजीव बड़ेरिया, किशोर कलमकर, डॉ. शिरीष नाइक, डॉ. सुनील मिश्र एवं मंडल के अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। शिविर में आए हितग्राहियों की ब्लड शुगर, बीपी आदि की जाँच भी की गई।
- प्रवर अधीक्षक डाकघर कार्यालय परिसर में डीआईओ डॉ. एसएस दाहिया की मौजूदगी में शिविर आयोजित हुआ और 141 डोज लगाए गए। इस मौके पर प्रवर अधीक्षक आरपीएस चौहान, सहायक निदेशक आशीष श्रीवास्तव एवं डॉ. श्रीमती ज्योति पांडेय, अधीक्षक रेल डाकसेवा विपिनकांत खरे एवं वरिष्ठ डाकपाल डीसी गुप्ता मौजूद रहे।
- कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-9 स्थित कंट्रोल रूम में लगाए गए शिविर में विभिन्न विभागों के 270 अधिकारियों-कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगवाई। शिविर में उमाशंकर अवस्थी, अनिल मरावी, दीपक अहिरवार, दुर्गेश खातकर एवं एएनएम कार्यकर्ता प्रियंका बर्मन, रेनू चौधरी एवं ऑपरेटर नितिन कुशवाहा आदि का सहयोग रहा।
मैदानी अमले को दी जिम्मेदारी (जरूरी हो तभी यह बॉक्स लगाएं)
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बूस्टर डोज के लिए हितग्राहियों को टीकाकरण केंद्र तक लाने की जिम्मेदारी जिले के समस्त सुपरवाइजर, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं को दी गई थी। इस बात के निर्देश थे कि सभी अपने कार्यक्षेत्र में पहुँचकर पात्र लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण केन्द्र लाना सुनिश्चित करें, किसी भी स्थिति में पात्र व्यक्ति जिन्हें कोविड-19 की प्रीकॉशन डोज लगनी है छूटना नहीं चाहिए।            

 

Created On :   27 July 2022 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story